1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैन्य परेड में विमान हादसा, तीन नागरिकों की मौत

१९ नवम्बर २०१०

अमेरिका के फ्लोरिडा में सेना की परेड के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक नागरिक विमान के गिर जाने की वजह से हुआ. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि विमान भी परेड का हिस्सा था.

https://p.dw.com/p/QDBQ
तस्वीर: picture alliance/dpa

मरने वाले तीनों लोग गैर सैन्य क्षेत्र के कर्मचारी थे. ये लोग परेड में सेना की सहायता कर रहे थे. अमेरिकी सेना की विशेष अभियान कमांड के प्रवक्ता मेजर वेस टीसर के मुताबिक इन लोगों का काम ग्राउंड कंट्रोल की क्षमता को देखना था.

मेजर टीसर ने बताया, "एक गैर सैन्य कंपनी ने यह विमान उपलब्ध कराया था. इस विमान से हमारे ग्राउंड कंट्रोलरों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. जो लोग मारे गए वे जमीन से ही संचार के जरिए ट्रेनिंग और अभ्यास में शामिल हुए. वे विमान का नियंत्रण देख रहे थे."

मेजर टीसर के मुताबिक सेना अक्सर ट्रेनिंग अभ्यास के लिए अपने विमानों की जगह नागरिक विमानों का इस्तेमाल करती है. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि हादसा किस वजह से हुआ. सैन्य प्रवक्ता ने बस इतना ही कहा कि हादसे की वजहों के लिए जांच की जा रही है.

फ्लोरिडा के शेरिफ के मुताबिक तीनों लोगों के शव गुरुवार सुबह दक्षिणी फ्लोरिडा में जंगली इलाके में बरामद हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें