1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 26 सितंबर

२६ सितम्बर २०१३

26 सितंबर 1960 को पहली बार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के बीच टेलीविजन पर सीधी बहस हुई.

https://p.dw.com/p/19oEr
तस्वीर: picture-alliance/dpa

टीवी बहस यह तय करने में मदद देती है कि देश के लिए योग्य कौन है. जॉन एफ केनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच हुई इस पहली बहस को अमेरिका में सात करोड़ लोगों ने देखा. पहली व उसके बाद हुई तीन और बहसों में युवा केनेडी भारी पड़े. टीवी के जरिए केनेडी को ऐसी कामयाबी मिली कि उन्होंने उपराष्ट्रपति निक्सन जैसे अनुभवी नेता को हरा दिया.

केनेडी टीवी की ताकत को भांप चुके थे, वो हर मौके पर इसका इस्तेमाल करने लगे. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं को भी टीवी के जरिए संवाद करना सिखाया. हालांकि केनेडी का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं चला. जनवरी 1961 में पद संभालने वाले केनेडी की 1963 में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

आज दुनिया भर के नेता टीवी के जरिए जनता से संवाद करते हैं. अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मेक्सिको, केन्या, आयरलैंड, माल्टा, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड में तो संसदीय चुनावों से पहले मुख्य उम्मीदवारों के बीच बाकायदा टीवी पर बहस की पंरपरा है. नेता आर्थिक, सामाजिक, नैतिक और विदेश नीति पर अपना दृष्टिकोण जनता के सामने रखते हैं. जनता इस बहस के जरिए तय करती है कि कौन सा नेता देश का बेहतर प्रतिनिधित्व करेगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी