1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आत्मकथा के लिए असांज को 11 लाख पाउंड

२६ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज अपनी आत्मकथा लिखने जा रहे हैं. इसके लिए उन्हें 11 लाख पाउंड मिलेंगे. असांज के मुताबिक इस पैसे से अदालती कार्रवाई का खर्चा और वेबसाइट को चलाए रखने में मदद मिलेगी.

https://p.dw.com/p/zpyU
तस्वीर: AP

अमेरिका के गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक कर पूरी दुनिया में सनसनी मचा देने वाले जूलियन असांज की आत्मकथा अमेरिकी पब्लिशर एल्फ्रेड ए क्नॉफ छापेंगे. क्नॉफ से असांज को आठ लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. इसके अलावा ब्रिटेन में की गई एक डील से असांज को 3,25,000 पाउंड मिलेंगे.

39 साल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज का कहना है, ''मैं किताब लिखना नहीं चाहता था, लेकिन अब मुझे ऐसा करना पड़ रहा है. अदालती कार्रवाई में खुद का बचाव करने और विकीलीक्स पर ही 2 लाख पाउंड खर्च हो चुके हैं.''

NO FLASH Julian Assange London Gericht Wikileaks
तस्वीर: picture alliance/dpa

असांज फिलहाल ब्रिटेन में हैं. स्वीडन उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. स्वीडन में दो महिलाओं ने असांज पर असुरक्षित यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. एक महिला का आरोप है कि असांज ने सेक्स के दौरान जानबूझकर कंडोम फाड़ा.

असांज इन आरोपों से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि स्वीडन सरकार अमेरिका के इशारे पर चलकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है. ब्रिटिश जेल से रिहा होने के बाद असांज ने कहा कि वह स्वीडन की अदालत के हर सवाल का जवाब ब्रिटेन से दे सकते हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि अगर उन्हें स्वीडन के हवाले कर दिया गया तो अमेरिका उन्हें स्वीडन से उठा ले जाएगा.

अमेरिकी सरकार पहले ही असांज और विकीलीक्स की खुलकर निंदा कर चुकी है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन तो उन्हें 'हाईटेक आतंकवादी' कह रहे हैं. विकीलीक्स ने हाल ही में दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों के कूटनीतिक दस्तावेज जारी किए हैं. इनमें 2,50,000 दस्तावेज हैं. इस वजह से अमेरिकी सरकार को खासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी