असांज पर आरोप और विकीलीक्स से प्यार
२५ दिसम्बर २०१०क्लेयस बोर्गस्ट्रोम ने बताया कि दोनों महिलाओं का अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए से कोई लेनादेना नहीं है, न ही वे बदला लेना चाहती हैं. बोर्गस्ट्रोम ने कहा कि वे तो बस अपनी निष्ठा के साथ हुए खिलवाड़ के लिए न्याय चाहती हैं.
स्वीडन में लैंगिक समानता के लिए जांच अधिकारी रह चुके बोर्गस्ट्रोम ने कहा कि असांज और उनके वकील महिलाओं के आरोपों को विकीलीक्स वेबसाइट के खिलाफ प्रचार का हिस्सा बताते हैं जो कि बहुत दुखद है. उन्होंने कहा, "वह (जूलियन असांज) जो अफवाहें फैला रहे हैं, वह खुद भी जानते हैं कि सही नहीं हैं. वे महिलाएं भी विकीलीक्स की प्रशंसक हैं और इसके काम का समर्थन करती हैं."
स्वीडन की एक अदालत में जूलियन असांज के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन असांज इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी उन्हें फंसाने के लिए इन आरोपों का सहारा ले रही है.
ब्रिटिश अखबार द टाइम्स में हाल ही में असांज का एक बयान छपा जिसमें उन्होंने कहा, "ऐसे सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि वे महिलाएं पुलिस के दबाव में और पैसे के लिए ऐसा कर रही हैं और इसके पीछे बदले की भावना काम कर रही है."
अगस्त महीने में जब पहली बार यह मामला सामने आया था, तब असांज ने कहा था कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय उनके खिलाफ ओछी हरकतों का इस्तेमाल कर सकता है. अमेरिका जूलियन असांज से सख्त नाराज है क्योंकि विकीलीक्स के खुलासों ने अमेरिकी विदेशी नीति को मुश्किल में डाल दिया है.
स्वीडन की उन दो महिलाओं से जूलियन असांज 14 अगस्त को स्टॉकहोम में एक लेक्चर के दौरान मिले. उनमें से 31 साल की एक महिला इस लेक्चर के आयोजकों में थी और उसने ही असांज को अपने अपार्टमेंट में रहने के लिए कहा. एक अन्य महिला, जिसकी उम्र काफी कम है, वह लेक्चर सुनने वालों में थी.
पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक असांज ने एक हफ्ते के भीतर इन दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब कम उम्र की महिला ने असांज के साथ संपर्क करने के लिए बडी़ महिला से संपर्क किया तो उन्हें असांज के एक दूसरे के साथ संबंधों के बारे में पता चला. फिर वे पुलिस के पास गईं. बोर्गस्ट्रोम के मुताबिक वे शिकायत करने नहीं बल्कि सलाह लेने के लिए पुलिस के पास गई थीं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम