1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आडवाणी को अजीब लगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

२५ सितम्बर २०१०

अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को टालने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को हैरतअंगेज लगा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अगले हफ्ते इस मामले पर हाई कोर्ट अपना फैसला देगा.

https://p.dw.com/p/PMa1
लाल कृष्ण आडवाणीतस्वीर: UNI

गुजरात के सोमनाथ में आडवाणी ने अपनी पार्टी के लोगों से अपील की कि वे अदालत का सम्मान करें और शांति बनाए रखें. आडवाणी ने शनिवार को सोमनाथ के शिव मंदिर में प्रार्थना की. इसी दिन 20 साल पहले उन्होंने यहीं से अपनी रथ यात्रा शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मुझे सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ समझ में नहीं आया."

आडवाणी ने कहा कि वह देश की न्याय प्रणाली का सम्मान करते हैं, लेकिन यह फैसला अब आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "जब लोग अयोध्या मामले पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं, दोनों पक्ष चाहते हैं कि फैसला आ जाए और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी फैसला टालने की अपील खारिज कर दी है, तब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है." इस मौके पर उमा भारती भी उनके साथ थीं.

आडवाणी ने कहा कि वह अपने पार्टी वर्कर्स से अपील करते हैं कि अदालत के सम्मान में कुछ दिन और शांति बनाए रखें.

आडवाणी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि फैसले को हरी झंडी दी जाए. उन्होंने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करना चाहता हूं कि लोग 50 साल से इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए 28 सितंबर को इस मामले को वापस इलाहाबाद हाई कोर्ट को दे दें ताकि 29 सितंबर को फैसला आ सके."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें