आईपीएल की तर्ज पर भारत में बैडमिंटन लीग
१० नवम्बर २०१२इंडियन बैडमिंटन लीग यानी आईबीएल के लिए छह शहरों में फ्रैंचाइची दे कर टीमें बनाई जाएंगी. हर टीम की कीमत 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये रखी गई है. 24 जून से 11 जुलाई तक चलने वाली आईबीएल के लिए आयोजकों ने कहा है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा ईनामी रकम वाला बैडमिंटन मुकाबला होगा.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अखिलेश दासगुप्ता ने कहा है कि आईपीएल बेहद सफल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि बैडमिंटन भी इस रास्ते पर चल कर ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगा. ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने दूसरे खेलों की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा है. लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल के कांस्य पदक जीतने के बाद क्रिकेट के दीवाने देश में बैडमिंटन के लिए युवाओं में दिलचस्पी बढ़ी है. साइना मानती हैं कि इनाम की बड़ी रकम और ज्यादा लोगों को इस ओर लाने में कारगर होगी.
पत्रकारों से बातचीत में साइना नेहवाल ने कहा, "2012 ओलंपिक के बाद बैडमिंटन भारत में उफान पर है. मुझे लगता है कि देश में अब यह खेल बड़ा हो गया है. यही वजह है कि अब आईबीएल हो रहा है." साइना आईबीएल की कामयाबी के लिए निश्चिंत नजर आती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि आईबीएल इस खेल को और ज्यादा लोकप्रिय बनाएगा और उन खेल से लगी ऊंची उम्मीदों को पूरा करेगा."
मलेशिया और इंडोनेशिया ने अपने शीर्ष खिलाड़ियों के साथ इस मुकाबले में शामिल होने की मंजूरी दे दी है. आयोजकों ने बताया कि चीन से अभी बातचीत की जा रही है. लीग शुरू करने जा रहे लोगों का कहना है कि लीग में खेलने के लिए मिलने वाली रकम इतना ज्यादा होगी कि शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इसमें आने से इनकार करना बेहद मुश्किल होगा. शीर्ष खिलाड़ियों के लिए छह टीमें बोली लगाकर उन्हें हासिल करेंगी. खिलाडियों की नीलामी के लिए बोली अगले साल मार्च में लगेगी.
एनआर/एमजी (रॉयटर्स)