'आइवरी कोस्ट में 800 लोगों का कत्ल'
२ अप्रैल २०११रेडक्रॉस के प्रवक्ता ने बताया है कि डुएकोए शहर में हुई सामुदायिक हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान गई है. इस शहर पर राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके विपक्षी नेता अलासाने ओत्तारा के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था.
ओत्तारा समर्थक लड़ाकों ने शुक्रवार को आबिदजान शहर में घुसकर राष्ट्रपति भवन को घेर लिया था. तब से राष्ट्रपति भवन के आसपास भारी लड़ाई हो रही है. सैन्य सूत्रों ने कहा है कि राष्ट्रपति बने हुग ग्बाग्बो के समर्थक ज्यादातर सैनिक मैदान छोड़कर जा चुके हैं.
ग्बाग्बो का भी कुछ अतापता नहीं है. हालांकि आइवरी कोस्ट में फ्रांस के राजदूत का मानना है कि ग्बाग्बो राष्ट्रपति भवन में ही मौजूद हैं.
पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों में ग्बाग्बो ओत्तारा से हार गए थे. लेकिन उन्होंने ओत्तारा को सत्ता देने से इनकार कर दिया. इसके बाद से देश संकट की स्थिति में है. कुछ हफ्तों से इस संकट ने हिंसक रूप से ले लिया है और सैकड़ों जानें लील चुका है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन