आइवरी कोस्ट में नया मध्यस्थता प्रयास
३ जनवरी २०११ओडिंगा ने रविवार को लागोस में नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन से आइवरी कोस्ट की स्थिति पर चर्चा की. जोनाथन पश्चिम अफ्रीकी आर्थिक समुदाय इकोवास के अध्यक्ष हैं जिसने बाग्बो को पद छोड़ने के लिए राजी कराने के कूटनीतिक प्रयासों के विफल होने पर सैनिक हस्तक्षेप की धमकी दी है. सियेरा लियोन के सूचना मंत्री इब्राहीम बेन-कार्गबो ने बाग्बो पर दबाव बढ़ाते हुए कहा है, "सौदेबाजी के लिए कुछ नहीं है, बाग्बो को इस्तीफा देना होगा."
इकोवास के सदस्य देशों बेनीन, सियेरा लियोन, केप वेर्दे के राष्ट्रपतियों का पिछले सप्ताह मध्यस्थता प्रयास विफल हो गया था. आज इन देशों के राष्ट्रपति बोनी यायी, अर्नेस्ट कोरोमा और पेड्रो पिरेस भी ओडिंगा के साथ आइवरी कोस्ट के अबीजान शहर जा रहे हैं. ओडिंगा ने बाग्बो के साथ बातचीत के बारे में कहा है, "हम उनसे सिर्फ बात करना चाहते हैं और उसके बाद देखेंगे कि क्या होता है."
उधर बाग्बो के समर्थक और युवा संगठन के सरगना और युवा मामलों के मंत्री चार्ल्स ब्ले गूडे ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति ऊआतारा के मुख्यालय पर हमले की योजना पर अमल नहीं किया. ब्ले गूडे ने सरकारी टेलीविजन को कहा कि हम गॉल्फ होटल पर धावा बोलने की योजने को टालने पर सहमत हुए हैं. लेकिन ब्ले गूडे ने ऊआतारा की टीम को गॉल्फ होटल पर कब्जा करने वाला बताते हुए उनसे संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा सुरक्षित होटल छोड़ने को कहा है. ब्ले गूडे ने 2004 में फ्रांस विरोधी उपद्रव कराया था और जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र ने उन पर प्रतिबंध लगाए थे.
उधर फ्रांस के दो नामी वकीलों पूर्व विदेश मंत्री रोलां डूमा और जाक वर्गेस ने 28 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों के मतों की फिर से गिनती कराने का प्रस्ताव दिया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऊआतारा को इन चुनावों का विजेता मानता है जबकि बाग्बो चुनाव परिणामों को नहीं मानते और पद छोड़ने से इनकार कर रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल