1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अयोध्या पर मिले शंकराचार्य और कल्बे जव्वाद

३१ अक्टूबर २०१०

अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य ने अयोध्या मसले पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच समझौते के लिए नई दिल्ली में जगतगुरु शंकराचार्य से बातचीत की.

https://p.dw.com/p/Puhe
समझौते की बाततस्वीर: AP

मौलाना कल्बे जव्वाद और जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अयोध्या विवाद के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों हाशिम अंसारी और अखारा परिषद के महंत ज्ञान दास की बातचीत विफल हो गई है और दोनों पार्टियां सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही हैं.

प्रसिद्ध शिया विद्वान कल्बे जवाद ने बातचीत के बाद कहा, "आज की बैठक दोनों समुदायों के बीच बेहतर समझदारी तैयार करने और विवाद को निबटाने की ईमानदार कोशिश के लिए एक दूसरे का रुख जानने पर लक्षित थी."

जव्वाद ने कहा, "अब तक विवाद को सुलझाने के लिए जो भी बातचीत हुई है वह निचले स्तर पर हुई है और दोनों समुदायों के अनुभवी और वरिष्ठ नेता उससे दूर रहे हैं, और हम दोनों ने सोचा कि यह न सिर्फ इस मुद्दे के लिए बल्कि एक दूसरे की बेहतर समझ के लिए भी जरूरी है."

जव्वाद ने शंकराचार्य से अपनी बातचीत को व्यक्तिगत स्तर पर हुई बातचीत बताते हुए कहा कि उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं दिया लेकिन शंकराचार्य ने उनसे पहल करने और मुस्लिम नेताओं से बात करने को कहा है. शिया नेता ने कहा कि शंकराचार्य ने उनसे कहा है कि वे भी हिंदू नेताओं के साथ इस सिलसिले में बात करेंगे.

जव्वाद ने स्पष्ट किया कि इस बातचीत का दोनों ही पार्टियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के फैसले पर कोई असर नहीं होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी