अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, 17 की मौत
१५ फ़रवरी २०१८गिरफ्तार युवक कभी इसी स्कूल में पढ़ता था. वह बुधवार को स्कूल में घुसा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं. वहीं बहुत से लोग घायल हैं. अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की इस ताजा घटना ने देश को हिला दिया है.
वेलेंटाइन डे के दिन यह गोलीबारी मियामी से 72 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित पार्कलैंड के मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में हुई. पुलिस अधिकारी स्कॉट इस्राएल ने बताया कि 12 लोग स्कूल की इमारत के भीतर मारे गए, दो स्कूल के बाहर जबकि एक व्यक्ति की मौत सड़क पर हुई. दो घायलों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
संदिग्ध का नाम निकोलस क्रूज बताया जा रहा है, जिसे गोलीबारी होने के एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी उम्र 19 साल है और वह इसी स्कूल का छात्र रह चुका है. पुलिस अधिकारी इस्राएल का कहना है कि उसे इस स्कूल से निकाल दिया गया था. पुलिस के मुताबिक क्रूज के पास कई कारतूस और एआर-15 राइफल मिली है.
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस घटना को लेकर गवर्नर रिक स्कॉट के संपर्क में हैं. उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि अमेरिकी स्कूलों में किसी भी छात्र, अध्यापक या किसी अन्य को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए.
अमेरिका में आए दिन होने वाली गोलीबारी की घटनाओं के कारण वहां गन कल्चर का मुद्दा हमेशा बहस में रहता है. इस साल यह किसी स्कूल में होने वाली गोलीबारी की 18वीं घटना है. इसमें आत्महत्या और ऐसे मामले भी शामिल हैं जिनमें कोई घायल नहीं हुआ. कभी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की रेस में शामिल रहे बर्नी सैंडर्स ने कांग्रेस ने बंदूक से जुड़े कानून में बदलाव करने की मांग की है.
एके/एनआर (एपी, एएफपी)