अच्छा साल रहा 2010: चांसलर मैर्केल
३१ दिसम्बर २०१०चांसलर के संदेश के अनुसार सीडीयू नेता ने कहा, "जर्मनी को यूरोप की जरूरत है और हमारी साझा मुद्रा की." यूरोपीय देशों में यूरो की क्षमता पर चल रही बहस के बीच चांसलर ने कहा, "हमें यूरो को मजबूत बनाना होगा."
चांसलर ने कहा कि 2011 के लिए सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य और लोगों को रोजगार दिलाना है. मैर्केल ने कहा, "और लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए." चांसलर ने अपनी सरकार के अन्य लक्ष्यों के बारे में कहा कि जर्मनी अपने वित्तीय स्थिति को ठीक करेगा और कराधान की संरचना को आसान बनाएगा.
चांसलर मैर्केल ने कहा कि साल की शुरुआत में वित्तीय और आर्थिक संकट के कारण व्याप्त मिश्रित भावनाओं के बावजूद 2010 जर्मनी के लिए एक अच्छा साल रहा. उन्होंने कहा कि एकीकृत जर्मनी में इससे पहले कभी इतने लोगों के पास रोजगार नहीं था. जर्मनी ने किसी भी अन्य देश के मुकाबले बेहतर तरीके से संकट पर काबू पाया और उससे ताकतवर होकर बाहर निकला.
अपने संदेश में चांसलर ने अफगानिस्तान में जर्मन सेना की तैनाती की भी चर्चा की. 2010 में जर्मन सेना ने अफगानिस्तान में अपने नौ जवानों को खोया. चांसलर ने कहा, "इसके बावजूद कि मेरा कोई भी शब्द मारे गए जवानों के परिजनों और दोस्तों की तकलीफ कम नहीं करेगा, मैं दिल से कहना चाहती हूं कि मैं आपको नहीं भूलती."
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल