1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अखिलेश यादव लखनऊ में गिरफ्तार

९ मार्च २०११

उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के खिलाफ विपक्षी समाजवादी पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन के आखिरी दिन पार्टी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया. कई जगह विरोध.

https://p.dw.com/p/10Vei
तस्वीर: UNI

नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अखिलेश को अमौसी हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को पार्टी प्रवक्ता अशीष यादव ने बताया, "अखिलेश को आज सुबह यहां गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया है और मीडिया से भी बात नहीं करने दी गई." समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव संसद के सत्र में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली में थे.

अखिलेश ने कहा, "राज्य सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है. मेरी गिरफ्तारी से भी यह बात साफ हो जाती है. हम इस तानाशाही अंदाज का विरोध करते रहेंगे, भले ही राज्य सरकार हमारे ऊपर कितने भी दमनकारी तरीकों का इस्तेमाल करे."

लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "राज्य की राजधानी में निषेधाज्ञा लागू है. उन्हें एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है." अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता हजरतगंज में जमा हो गए और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया. उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के दारुल शफा इलाके में सत्ताधारी बीएसपी के झंडे भी जलाए. विरोध आंदोलन के पहले दिन सोमवार को बहुत से पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए और कइयों को पुलिस लाठी चार्ज में चोटें भी आईं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें