1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"हैदराबाद होगा तेलंगाना की राजधानी"

११ दिसम्बर २००९

भारत सरकार जहां अलग तेलंगाना राज्य बनाने के मुद्दे पर उठे राजनीतिक तूफ़ान को शांत करने की कोशिश कर रही है, वहीं केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा है कि हैदराबाद नए प्रस्तावित राज्य तेलंगाना की राजधानी होगा.

https://p.dw.com/p/L016
शहर हैदराबादतस्वीर: AP

जम्मू के दौरे पर पहुंचे पिल्लई ने कहा, "मैं समझता हूं कि हैदराबाद ही तेलंगाना की राजधानी होगा." जम्मू में उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. तेलंगाना के बारे में पिल्लई का बयान इसलिए अहम है क्योंकि आंध्र प्रदेश में बड़ी संख्या में विधायकों ने इस मुद्दे पर इस्तीफ़ा दे दिया है. वे अलग तेलंगाना राज्य बनाने का विरोध कर रहे हैं.

पिल्लई ने कहा कि तेलंगाना का विरोध कुछ दिनों में ख़त्म हो जाएगा. पिल्लई ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में लोग समझ जाएंगे कि इसका असल मतलब क्या है और फिर इसका विरोध बंद हो जाएगा और नया राज्य बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

पिल्लई ने कश्मीर में अलगाववादियों के साथ बातचीत पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि बातचीत जारी रहनी चाहिए. उनके मुताबिक हर कोई इस बात पर सहमत है कि समस्याओं को सिर्फ़ बातचीत से ही हल किया जा सकता है. हाल ही में हुर्रियत के वरिष्ठ नेता फ़ज़ल हक़ क़ुरैशी पर हमला भी किया गया.

गृह सचिव ने कहा कि गृह मंत्री पी चिदंबरम कह चुके हैं कि वह हर किसी से बात करने को तैयार हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस जोशी