1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

हैकिंग के शिकार हुए सैकड़ों जर्मन नेता

४ जनवरी २०१९

जर्मनी में नेताओं और राजनीतिक दलों की निजी जानकारी लीक हुई है. बर्लिन के एक रेडियो स्टेशन के मुताबिक हैकरों ने एक पार्टी को छोड़कर बाकी दलों पर निशाना साधा है.

https://p.dw.com/p/3B1SQ
Deutschland Viergespann auf dem Brandenburger Tor und Kuppel des Reichstags
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/M. Haddenhorst

जर्मन राजधानी बर्लिन के रेडियो आरबीबी इंफोरेडियो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राजनीतिक पार्टियों के अंदरूनी दस्तावेज और सैकड़ों जर्मन नेताओं की निजी जानकारी इंटरनेट पर लीक की गई है. हैकरों ने अति दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को छोड़कर, जर्मन संसद में मौजूद बाकी सभी दलों के दस्तावेज जारी किए हैं. प्रांतीय स्तर के नेता भी हैकिंग के शिकार हुए हैं.

लीक किए दस्तावेजों का पहली बार 3 जनवरी 2019 की पता चला. रेडियो स्टेशन का दावा है कि यह दस्तावेज दिसंबर 2018 की शुरूआत से ही लीक किए जा रहे थे. इन्हें हैम्बर्ग से चलने वाले ट्विटर अकाउंट से रिलीज किया जा रहा था. ट्विटर अकाउंट खुद को सिक्योरिटी रिसर्च, कलाकार और व्यंग्यकार बताता है.

लीक हुए डॉक्यूमेंट्स में राजनेताओं के पते और मोबाइल नंबर भी शामिल हैं. कुछ मामलों में नेताओं के बैंक और फाइनेंस की जानकारी, आईडी कार्ड्स और प्राइवेट चैट भी लीक किए गए हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक लीक हुए दस्तावेजों में कोई भी अति संवेदनशील नहीं है. लेकिन इनमें जॉब एप्लिकेशन, पार्टी मेमो और पार्टी मेम्बरों की लिस्ट भी है. कुछ  दस्तावेज साल भर से भी ज्यादा पुराने हैं.

लीक किए गए दस्तावेजों में कोई खास पैटर्न नहीं दिखता. फिलहाल इसके पीछे का छुपे इरादे और लोगों को भी कोई सुराग नहीं है.

(सबसे बुरे पासवर्ड)

क्रिस्टीना बुराक/ओएसजे