हेयरस्टाइल में अव्वल फुटबॉलर
ब्राजील में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में कई खिलाड़ी अपने खेल के साथ साथ शरीर पर करवाए गए अनोखे टैटू और बालों के अलग अलग अंदाज दिखा रहे हैं. एक नजर फैशन स्टेटमेंट बनाने वाले इन फुटबॉलरों पर..
रोनाल्डो, ब्राजील (विश्व कप 2002)
रोनाल्डो को इस सदी के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक माना जाता है. उनके गोल के साथ साथ उनके बाल भी देखने लायक हैं. 2002 के विश्व कप में रोनाल्डो ने अपने माथे पर एक त्रिकोणीय अंदाज में बाल रख छोड़े थे. कई लोगों को तब यह हेयरस्टाइल समझ में नहीं आई लेकिन नेमार समेत कई दूसरे खिलाड़ियों ने बाद में खुद वैसे बाल बनवाए.
रोबैर्तो बाज्जो, इटली
खेल विशेषज्ञ फुटबॉल के इतिहास में बाज्जो की फ्री किक्स को बेहतरीन मानते हैं. इसके अलावा उनकी बालों की चोटी के प्रशंसक भी कम नहीं थे जिन्होंने उनकी चोटी को 'डिवाइन पोनीटेल' का नाम दिया था. मजे की बात यह भी है कि उनके बालों को कई बार सबसे खराब हेअरस्टाइल्स की सूची में शामिल किया जाता रहा है.
रोमेनिया नेशनल फुटबॉल टीम (विश्व कप 1998)
1998 के विश्व कप में रोमेनिया नेशनल फुटबॉल टीम ने बड़े आराम से क्वालिफाई कर लिया था. मुकाबले में आगे बढ़ने पर उनको ट्यूनीशिया से भिड़ना था. इस मुकाबले से पहले रोमानियाई टीम के सभी सदस्यों ने अपने बालों को ब्लीच कर लिया था. वो मैच तो रोमेनिया ने जीत लिया लेकिन अपने रंगे हुए बालों के साथ वे नॉक आउट दौर से आगे नहीं जा सके.
तारिबो वेस्ट, नाइजीरिया
नाइजीरिया के पूर्व डिफेंडर वेस्ट ने पेशेवर फुटबॉलर के रूप में 15 साल लंबा कैरियर देखा. इस दौरान उनके बालों में भी कई रंग और कई अंदाज दिखे. अपने बालों में वेस्ट ने कभी पूंछ की तो कभी एंटीना की तरह का स्टाइल बनाया.
कार्लोस वाल्डेरामा, कोलंबिया
80 और 90 के दशक के इस दिग्गज गोलकीपर को उनके बालों के लिए भी याद किया जाता है. फैन्स उनके लंबे सुनहरे बालों को प्यार से 'घुंघराला सोना' भी कहते थे. वाल्डेरामा ने कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम के लिए 111 बार खेला.
मारुआन फैलाइनि, डाविड लुइस (विश्व कप 2014)
1994 के विश्व कप में दो ऐसे खिलाड़ी थे जो घुंघराले बालों के मामले में वाल्डेरामा के साथ मुकाबला कर सकते थे. तस्वीर में यह दोनों खिलाड़ी मारुआन फैलाइनि और डाविड लुइस मैदान में दिखाई दे रहे हैं.
मारियो बालोटेली, इटली (विश्व कप 2014)
इटली की ओर से पेशवर फुटबॉलर के तौर पर खेलने वाले बालोटेली जब भी अपना हेयरस्टाइल बदलते हैं तो इटली के अखबारों में सुर्खियां बनती हैं. इस विश्व कप के पहले भी वे अपने खास 'मोहॉक' अंदाज में थोड़े नए बदलावों के साथ हाजिर हुए.
नेमार, ब्राजील (विश्व कप 2014)
ब्राजील के फुटबाल युवराज से अपने देश के लिए विश्व कप जीत लाने की उम्मीद की जा रही है. गोरे रूप रंग वाले 22 साल के नौजवान नेमार के बाल युवा बहुत पसंद करते हैं. अब तो नेमार के फैन ऐसे बाल बनवा रहे हैं कि उनके सिर के पीछे बालों के बीच नेमार का चेहरा दिखे.
काइल बेकरमन, अमेरिका (विश्व कप 2014)
अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में मिडफील्डर के तौर पर खेलने वाले बेकरमन ने भी हाल ही में अपने लंबे 'डेडलॉक' स्टाइल के बालों का रंग बदला है. कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि इस विश्व कप में सबसे ज्यादा चर्चित हेयरस्टाइल नेमार नहीं बल्कि बेकरमन की ही है.