हमलों का मकसद ढूंढते अधिकारी
२२ अप्रैल २०१३रविवार को अमेरिकी समाचार चैनल सीबीएस से बातचीत करते हुए बोस्टन के पुलिस कमिश्नर इड डेविड ने कहा कि संदिग्ध भाई मैराथन के अलावा दूसरी जगहों पर भी हमला करने की फिराक में थे, "घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर हमारे पास इस बात पर यकीन करने की वजहें हैं." पुलिस को मौके से भारी मात्रा में घरेलू बम मिले. 250 राउंड से ज्यादा गोलियां भी बरामद हुई.
जांचकर्ताओं की गिरफ्त में आया दूसरा संदिग्ध अब भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसे शुक्रवार रात पकड़ा गया. 19 साल का जोखर सारनाएव एक नाव में छुपा था. उसके गले में गोली लगी है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. यह साफ नहीं हुआ है कि गले में गोली कैसे लगी. क्या गोली पुलिस ने मारी या फिर जोखर ने खुद पर चलाई.
अमेरिकी संसद की खुफिया समिति के सदस्य सिनेटर डैन कोस्ट्स का कहना है, "हमें लगता है कि फिलहाल वह ऐसी स्थिति में है कि हम उससे कोई भी जानकरी नहीं निकाल सकते."
जांचकर्ताओं का आरोप है कि मैराथन दौड़ में जोखर और उसके बड़े भाई तामरलान सारनाएव ने दो धमाके किए. तामरलान मारा जा चुका है. अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) मारे गए संदिग्ध की पत्नी से भी पूछताछ करना चाहती है. जांचकर्ता अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि धमाकों के पीछे मकसद क्या था. अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि सोमवार को जोखर पर धाराएं लगाई जाएंगी.
सारनाएव परिवार मूल रूप से रूस के अशांत इलाके चेचन्या का है. दोनों भाइयों को अमेरिका की नागरिकता मिल गई. चेचन्या को चरमपंथियों का अड्डा भी माना जाता है. मुस्लिम बहुल चेचन्या में कई विद्रोही और अलगाववादी संगठन है. तामरलान 2012 में चेचन्या गया था. अधिकारी जानना चाहते हैं कि क्या चेचन्या में तामरलान किसी संगठन के संपर्क में आया. वैसे चेचन्या के सभी संगठनों ने बोस्टन हमले में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.
बोस्टन में बीते सोमवार को मैराथन दौड़ की फिनिशिंग लाइन के पास दो धमाके हुए. धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हुए. जांचकर्ताओं ने कई क्लोज सर्किट कैमरों की मदद ली. कैमरों की मदद से घटनास्थल के करीब दो संदिग्ध दिखाई पड़े. एक के हाथ में संदिग्ध सामान से भरा झोला था तो दूसरे की पीठ पर बैग था. पुलिस के मुताबिक जोखर ही वह संदिग्ध है कि जिसकी पीठ पर बैग है, झोला उसके बड़े भाई के हाथ में था.
ओएसजे/एमजे (एपी, रॉयटर्स)