1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

स्वेज नहर में फंसा जहाज, लगा ट्रैफिक जाम

२५ मार्च २०२१

मिस्र की स्वेज नहर में 400 मीटर लंबे मालवाहक जहाज के फंस जाने के बाद दुनिया के सबसे व्यस्त पानी के रास्ते पर जहाजों का ट्रैफिक जाम लग गया है. जहाज के नहर में फंसने का कारण तेज हवा बताया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3r5VF
तस्वीर: Suez Canal Authority/AP/picture alliance

जहाज के संचालकों ने बताया है कि मालवाहक जहाज तेज हवाओं के कारण नहर में फंस गया. इस जहाज का नाम एमवी एवर गिवन है और इस पर पनामा का झंडा लगा हुआ है. ताइवान के स्वामित्व वाला एमवी एवर गिवन 400 मीटर लंबा और और 59 मीटर चौड़ा जहाज है. 

सैटेलाइट की तस्वीरों में एमवी एवर गिवन जहाज तिरछा नजर आ रहा है. 2,24,000 टन कंटेनर जहाज के नहर में फंस जाने के बाद नहर के रास्ते पर भीषण जाम लग गया है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा शिपिंग जाम कहा जा रहा है. 

स्वेज नहर में हवा के तेज झोंकों की वजह से यह जहाज रास्ते से भटक गया और नहर में फंस गया. इस वजह से दुनिया के व्यस्ततम व्यापारिक मार्गों में से एक पर समुद्री यातायात ठप हो गया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जहाज पर लदे कंटेनर नहर में नहीं गिरे. जहाज एक बार में 20,000 कंटेनर ले जा सकता है. 

Ägypten Suezkanal | Blockade durch Containerschiff
तस्वीर: Suez Canal Authority/AP/picture alliance

मिस्र के अधिकारी और अन्य अधिकारी इस जहाज को सीधा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसको सीधा करने के लिए टग बोट का सहारा लिया जा रहा है. जहाज के आस पास गाद को भी हटाने का काम जारी है. जहाज का अगला हिस्सा नहर की दीवार को छू रहा है तो पिछला हिस्सा पश्चिमी दीवार के करीब है.

एवर गिवन का प्रबंधन करने वाले बर्नहार्ड शुल्त शिप मैनेजमेंट के मुताबिक जहाज का 25 सदस्यीय चालक दल सुरक्षित है. जहाज में मिस्र के नहर प्राधिकरण के दो पोत चालक सवार थे जब जहाज मंगलवार सुबह नहर में फंस गया. 

Ägypten Suezkanal | Blockade durch Containerschiff
तस्वीर: Suez Canal Authority/REUTERS

नहर सेवा प्रदाता लेथ एजेंसी के मुताबिक कम से कम 150 जहाज एवर गिवन के हटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. कई जहाज बंदरगाहों के पास इंतजार कर रहे हैं. भूमध्य सागर और लाल सागर के बीच होने वाले व्यापार के इस जाम के कारण प्रभावित होने की आशंका है. 

Ägypten Suezkanal Schild "Welcome to Egypt"
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Nelson

यूरोप और एशिया के बीच व्यापार स्वेज नहर के जरिए होता है. स्वेज नहर भूमध्यसागर और लाल सागर को जोड़ती है. मिस्र एक तेल उत्पादक देश नहीं है लेकिन यह दुनिया के सबसे व्यस्त पानी के रास्ते को जरूर नियंत्रित करता है.