स्मार्टफोन और स्मार्ट घड़ियों की दुनिया
बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन, स्मार्ट घड़ियां और अन्य तकनीक से लैस गैजेट दिखाए गए.
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के इस फोन को लेकर सभी उत्साहित दिखे. अप्रैल में सैमसंग गैलेक्सी एस6 के दो वर्जन बाजार में आ रहे हैं. गैलेक्सी एस सिक्स एज (बायां) का डिस्प्ले ग्लास किनारों तक है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
मौसम से लेकर दिल तक, हर बात का हिसाब रखने वाली घड़ी. अब तक ये घड़ियां फिटनेस मॉनीटर करने के लिए मशहूर थीं, लेकिन एलजी की इस घड़ी से अब फोन भी किया जा सकेगा. स्मार्टवॉच में अपना एक सिमकार्ड होगा. सुनने के लिए वैकल्पिक वायरलेस हेडसेट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
चीनी कंपनी ह्वावै भी पूरी तैयारी के साथ बार्सिलोना आई. ह्वावै की पहली स्मार्टवॉच में हार्ट मॉनीटर, बैरोमीटर और मोशन सेंसर हैं. इसमें जमा होने वाला डाटा सेहत पर नजर रखने में मदद करेगा. घड़ी की मेमोरी 512 एमबी है. चार जीबी संगीत और अन्य डाटा के लिए.
फिटनेस बैंड बी2 काले, सिल्वर और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध हैं. डिस्प्ले टच सेंसिटिव है. आपने कितनी दूरी तय की या कितनी कैलोरी खर्च की, बैंड हर बात का हिसाब रखेगा. ह्वावै का यह बैंड एक बार चार्ज करने पर पांच दिन तक चल सकता है.
ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भी फिटनेस बैंड प्रदर्शनी में लगाया. जीपीएस और अन्य सेंसरों की मदद से यह पहनने वाले की खेलकूद संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेगा और डिस्प्ले में दिखाता रहेगा. एचटीसी ने साथ में 3डी चश्मा भी पेश किया है.
एक्यूमुलस9 को गले में पेंडेंट की तरह पहना जा सकता है. तस्वीरें लेने के अलावा इससे वीडिया भी बनाया जा सकता है. लाइव लॉगिंग मोड में हर कुछ मिनट में यह अपने आप तस्वीरें लेता रहेगा.