स्पेक्ट्रम घोटाले में करुणानिधि भी आरोपीः स्वामी
५ फ़रवरी २०११जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति की मांग करने वाली याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलू को उठाया.
सीबीआई की विशेष अदालत के जज के प्रदीप चड्ढा ने कहा, "सीबीआई को एक नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा जाए. साथ ही उसने जो जांच की है, क्या उसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े उस पहलू पर ध्यान दिया गया है जो स्वामी ने उठाया."
सुनवाई के दौरान अदालत ने पूछा कि क्या वे सीबीआई द्वारा राजा की गिरफ्तारी के बाद भी इस केस को आगे बढा सकते हैं. अदालत ने इस बारे में सीबीआई की राय मांगते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को तय की है. सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जज ने कहा, "मैं मानता हूं कि अभी इस अदालत को इस मामले में आगे की कार्यवाही नहीं करनी चाहिए."
उधर मामले की पैरवी के लिए अदालत के सामने पेश हुए स्वामी ने कहा कि वह एक आवेदन दे कर अपनी शिकायत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि समेत कुछ और लोगों को भी आरोपी बनाना चाहते हैं.
अदालत में स्वामी की शिकायत पर गवाही के लिए बुलाए गए कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल विनोद राय ने अपने वकील संदीप सेठी के जरिए इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट की एक सत्यापित प्रति सौंपी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़