1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टॉकहोमः तबाही की तैयारी में था हमलावर

१४ दिसम्बर २०१०

स्टॉकहोम में धमाका करने वाले हमलावर के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक था और उसका मकसद ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को निशाना बना था. पुलिस को भरोसा है कि संदिग्ध हमलावर तैमूर अब्दुलवहाब अल अब्दाले है.

https://p.dw.com/p/QXXM
तस्वीर: picture alliance/abaca

इराकी मूल का स्वीडिश नागरिक अब्दाले ब्रिटेन में रहता था. पुलिस मान कर चल रही है कि शनिवार को बम फिट करते समय हुए धमाके में अब्दाले की मौत हो गई. घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल हुए. पुलिस के मुताबिक अब्दाले ने विस्फोटकों से बंधी पेटी पहन रखी थी और उसका मकसद शायद किसी ट्रेन स्टेशन या डिपार्टमेंटल स्टोर को निशाना बना था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही विस्फोट हो गया. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के सात अधिकारी जांच में सहयोग करने के लिए स्टॉकहोम रवाना हो गए हैं.

स्वीडिश पुलिस का कहना है कि उसे 98 फीसदी विश्वास है कि मृतक तैमूर अब्दुलवहाब अब्दाले है जो 1992 में स्वीडन आया और 6 साल बाद उसने यहां की नागरिकता ले ली. हालांकि अधिकतर समय अब्दाले ब्रिटेन में अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ रहा. अब्दुलवहाब को सबसे पहले एक चरमपंथी ने ऑनलाइन संदेश में पहचाना और संदेश में उसकी फोटो भी जारी की गई. संदेश में चेतावनी दी गई है कि अगर अफगानिस्तान से पश्चिमी देशों ने अपने सैनिकों को नहीं हटाया तो इस तरह के और हमले किए जाएंगे. अरबी भाषा में लिखे संदेश में यूरोप को हमलों की भूमि में बदल देने की धमकी दी गई है.

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि अब्दुलवहाब अब्दाले और यह संदेश भेजने वाले व्यक्ति के बीच संबंध हैं या नहीं. लेकिन खुफिया एजेंसियां इस पहलू की गहराई से जांच करना चाहती हैं ताकि ऐसी अन्य साजिशों का पता चलाया जा सके. अब्दाले को जानने वाले लोगों का कहना है कि वह एक खुशमिजाज, ऊर्जावान व्यक्ति था लेकिन ब्रिटेन में रहते हुए उसके विचारों में कट्टरता आ गई. ब्रिटेन पुलिस ल्यूटन में अब्दाले के घर की तलाशी ले रही है.

स्वीडन में बम धमाका इस तरह का पहला मामला है जिससे यूरोप में क्रिसमस से पहले आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई है. शनिवार को स्टॉकहोम के बाजार में एक कार के गैस सिलिंडर में धमाका हो गया. इसके कुछ ही देर बाद पास में एक धमाका हुआ जिसमें एक हमलावर की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए. अभियोजन पक्ष के वीकल टोमास लिंडस्ट्रांड का कहना है कि हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट बांधने के अलावा विस्फोटकों से भरा एक बैग भी अपनी कमर पर टांगा हुआ था. उसके पास प्रेशर कुकर जैसा दिखने वाला सामान भी था. अगर इन सबमें एक साथ विस्फोट हो जाता तो बड़ी तबाही होती. ऐसा लगता है कि वह किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान जैसे स्टेशन या फिर डिपार्टमेंटल स्टोर को निशाना बनाना चाह रहा था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार