1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सौर तूफान ने एयरलाइन्स के रूट बदले

२५ जनवरी २०१२

सूर्य से निकल रहा विकीरण या सौर तूफान पृथ्वी के वायुमंडल में टकरा चुका है. तूफान की वजह से एयरलाइन कंपनियों को उड़ान का रूट बदलना पड़ रहा है. उत्तरी यूरोप के आकाश में रंग बिरंगी रोशनी दिखाई पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/13pWL
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी एयरलाइन कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के ऊपर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के रास्ते बदल दिए हैं. दुनिया की दूसरी बड़ी एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक सौर तूफान से होने वाली संभावित दिक्कतों से बचने के लिए ऐसा किया गया है. तूफान विमान के संचार और नेवीगेशन उपकरणों को बाधित कर सकता है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विकीरण तूफान के पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने की पुष्टि की है. तूफान को अक्टूबर 2003 के बाद का सबसे बड़ा तूफान बताया है. नासा के मुताबिक विकीरण तूफान पृथ्वी में रहने वाले इंसानों के लिए घातक नहीं हैं. लेकिन यह इंसानी मशीनों को खराब कर सकता है. शॉर्ट वेव रेडियो और सैटेलाइटों पर इसका असर पड़ता है.

अधिकारियों के मुताबिक बुधवार तक विकीरण तूफान धरती के वायुमंडल से टकराता रहेगा. वैज्ञानिक और एयरलाइन कंपनियां लगातार विकीरण तूफान पर नजर रखे हुए हैं.

Bomendrohung in US Flugzeug Delta Airlines
तस्वीर: AP

वहीं अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और आम लोगों के लिए विकीरण तूफान कौतूहल का विषय बना हुआ है. उत्तरी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड और अमेरिका के कुछ हिस्सों में मंगलवार की रात रंग बिरंगी रोशनी दिखाई पड़ी. अमेरिकी संस्थान नेशनल ओशियनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के डग बिसेकर कहते हैं, यह सिर्फ प्रकाश की चमक भर नहीं है. एक दूसरे से माला गूंथे भारी मात्रा में बड़ी तीव्रता से यह आगे बढ़ रहे है. इसकी रफ्तार 64 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा है."

सूर्य के विकीरण के प्रभाव को एक से पांच तक के स्केल पर आंका जाता है. बड़े विकीरण को 'कड़ा' कहा जाता है. रविवार को हुआ विकीरण कड़ा तो है पर बहुत ज्यादा घातक नहीं है. इसे एस3 श्रेणी में रखा गया है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें