यूपी में प्रदर्शनकारियों को नुकसान की भरपाई के नोटिस
२६ दिसम्बर २०१९दो सप्ताह से पूरे देश में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस दौरान सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली. प्रदर्शनों में पूरे देश में जिन 25 लोगों की जानें अभी तक गई हैं, उनमें से 16 लोग अकेले उत्तर प्रदेश में मारे गए हैं. प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी देखने को मिली. इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी थी कि प्रदर्शनकारियों से बदला लिए जाएगा.
अब यूपी पुलिस ने प्रदर्शनों की फुटेज देखने के बाद 100 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया है और प्रदर्शनों के दौरान जितनी भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजा है. पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर प्रदर्शनकारी समय रहते भरपाई की धनराशि जमा नहीं कर पाए तो उनकी अपनी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के अनुसार पुलिस ने कानपुर, फिरोजाबाद और मऊ में इनामी पोस्टर लगाए हैं. गोरखपुर में संपत्ति जब्त करने के नोटिस लगाए हैं और बिजनौर में तीन वांछित लोगों के बारे में सूचना देने पर 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है. फिरोजाबाद और गोरखपुर में पुलिस ने चिन्हित प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें व्हाट्सऐप और फेसबुक पर डाल कर लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के अनुसार चिन्हित प्रदर्शनकारियों से जो भरपाई की रकम मांगी गई है वो 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है. संपत्ति के नुकसान की जो सूची पुलिस ने बनाई है, उसमें पुलिस की गाड़ियां, बैरियर, वायरलेस सेट, लाउडस्पीकर, डंडे, हेलमेट और बेंत की ढालें भी शामिल हैं.
इसी बीच, सोशल मीडिया में कुछ वीडियो चल रहे हैं जिनमें एक पुलिस अधिकारी उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर और पेइंग गेस्ट हॉस्टल को बंद करने के निर्देश देता दिख रहा है. इस इलाके में देश के अलग अलग हिस्सों से आए छात्र रहते हैं जो यूपीएससी के इम्तिहान की तैयारी कर रहे हैं.
वीडियो में पुलिस अधिकारी युवाओं से यह कहता दिख रहा है कि शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति नाजुक होने की वजह से इन केंद्रों को फिलहाल बंद किया जा रहा है और सभी युवा दिल्ली छोड़ अपने अपने घर चले जाएं. दिल्ली पुलिस ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज किया है. उसका कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore