1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट छोड़ने की ओबामा की जिद

१० दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को व्हाइट हाउस पहुंचे करीब दो साल होने वाले हैं. इस दौरान उनके कुछ और बाल सफेद हो गए हैं. उनकी चिंताएं बढ़ी हैं. लेकिन एक चीज है जिस पर ओबामा पूरी तरह गर्व कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/QUqq
सिगरेट से तौबातस्वीर: AP

बराक ओबामा ने कई महीनों से सिगरेट नहीं पी है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने गुरुवार को बताया कि ओबामा ने काफी दिनों से सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया है. उन्होंने कहा, "पिछले नौ महीनों में मैंने उन्हें धूम्रपान करते नहीं देखा. मुझे ऐसा कोई सबूत भी नहीं मिला जो साबित कर सके कि सिगरेट पी गई हो."

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या खुद को स्मोकर बताने वाले बराक ओबामा ने धूम्रपान छोड़ दिया है, तो गिब्स ने कहा, "हां, पिछले नौ महीने से." ओबामा ने एक बार अपना राज जाहिर करते हुए कहा था कि वह दिन में एक दो बार कश लगाने का मजा उठा लिया करते हैं और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा उनकी इस आदत को छुड़ाने के लिए काफी कोशिशें कर चुकी हैं.

फरवरी में ओबामा के डॉक्टर ने उनकी सेहत की जांच की. हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ मिले लेकिन डॉक्टर ने उनसे धूम्रपान छोड़ने को कहा.

रॉबर्ट गिब्स कहते हैं कि धूम्रपान एक ऐसी चीज है जिसे लेकर बराक ओबामा बहुत ज्यादा खुश नहीं है. वह जानते हैं कि यह एक बुरी चीज है. गिब्स ने कहा, "ओबामा को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि बच्चों को उनकी धूम्रपान की आदत के बारे में पता चले. उनके अपने बच्चों को भी नहीं."

Obama Impfung gegen Schweinegrippe Flash-Galerie
ठीक ठाक सेहत है ओबामा कीतस्वीर: picture alliance / Photoshot

गिब्स ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को कई बार गहरे दबाव के दौर से गुजरना पड़ा. रिपब्लिकन्स के साथ टैक्स डील का मौका हो या फिर रूस के साथ ऐतिहासिक हथियार कटौती समझौता, ओबामा काफी दबाव में रहे लेकिन उन्होंने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया. उन्होंने कहा, "शायद स्मोकिंग से ओबामा को थोड़ी राहत मिल पाती, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह इसके खतरों को समझते हैं और इस आदत से छुटकारा पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं."

जब गिब्स से पूछा गया कि लाखों लोग सिगरेट छोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं कर पाते, तो ओबामा ने कैसे किया. गिब्स ने जवाब दिया, "वह बहुत जिद्दी हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें