साल 2015 की फॉर्मूला वन टीमें
ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ शुरु हो रहा है 2015 का फॉर्मूला वन सीजन. आइए मिलते हैं इस साल की टॉप 10 टीमों से.
मर्सिडीज
साल 2014 के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन रहे लुई हेमिल्टन और जर्मनी के निको रोसबर्ग मर्सिडीज की ओर से ट्रैक पर उतरेंगे. पिछले साल हुई 20 में से 11 रेसों में इन दोनों ने ही पहले दो स्थानों पर कब्जा किया.
फेरारी
नए सीजन में 27 वर्षीय जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल (दाएं) ने रेड बुल छोड़कर फेरारी का दामन थाम लिया है. इस इटैलियन टीम को मर्सिडीज जैसी टीमों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
रेड बुल
फेटल की पुरानी टीम उनके बिना भी जीत पक्की करने की कोशिश करेगी. रेड बुल के बॉस क्रिस्टियान होर्नर (बीच में) के पास अब भी ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डैनिएल रिकियार्डो और युवा रुसी दानिल क्वियात जैसी प्रतिभाएं हैं.
विलियम्स
1980 और 90 के दशक में फॉर्मूला वन सर्किट में विलियम्स का दबदबा रहा. इस टीम ने 1997 से कोई शीर्ष खिताब नहीं जीता है. 2014 में फिर से टीम के वाल्टेरी बोटास (बाएं) ने छह और फेलिपे मासा (दाएं) ने तीन पोडियम फिनिश के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें जगाई हैं.
मैकलारेन
काफी लंबे सोच विचार के बाद टीम ने जेसन बटन को फर्नांडो अलोंसो के साथ साझेदारी के लिए चुना, लेकिन इनकी टेस्ट ड्राइव के समय ही कार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और कूलिंग मशीनरी में गड़बड़ी आ गई. इससे पहले भी अलोंसो बार्सिलोना में एक हाई स्पीड क्रैश के शिकार हुए थे.
लोटस
लोटस ने 2015 के सीजन के लिए मर्सिडीज की जगह रेनॉ का इंजन चुना है. देखना होगा कि नए इंजन वाला ई23 मॉडल पहले के मुकाबले ज्यादा तेज साबित होता है या नहीं. काफी हद तक इस नए मॉ़डल की सफलता का फैसला पास्टर माल्डोनाडो और रोमेन ग्रोसियां की फॉर्म से होगा.
टोरो रोसो
ब्रिटेन स्थित रेड बुल की जूनियर टीम टोरो रोसो की ओर से बेहद प्रसिद्ध खानदानों से आने वाले दो युवा ड्राइवर उतरेंगे. 20 साल के कार्लोस साइंज जूनियर (बाएं), दो बार के विश्व रैली चैंपियन कार्लोस साइंज के बेटे हैं और 17 साल के मैक्स फेर्श्टापन (दाएं) पूर्व फॉर्मूला वन सितारे जोस फेर्श्टापन के पुत्र हैं.
फोर्स इंडिया
यूके स्थित फोर्स इंडिया टीम में अभी तक कार को लेकर कुछ असमंजस है. टीम की ओर से निको हुल्केनबर्ग और सैर्जियो पेरेज की जोड़ी बनाई गई है.
जाउबर
यह स्विस टीम इस सीजन के कुछ सबसे कम मशहूर टीमों में से है. नए नीले रंग की कार और दो युवा ड्राइवरों के साथ सीजन की शुरुआत कर रही टीम अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश में है. इनके प्रमुख चेहरे हैं, 24 साल के मार्कुस एरिक्सन और 22 साल के फेलिपे नासर.
मारूसिया
पिछले सीजन में लगभग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी टीम मारूसिया इस बार फिर हाजिर है. ब्रिटिश ड्राइवर विल स्टीवन्स और स्पेन के रॉबैर्टो मेर्ही 2015 में टीम की कमान संभालेंगे.