1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सस्ता आईफोन या आईफोन गोल्ड

१० सितम्बर २०१३

दुनिया भर के कंप्यूटर और फोन प्रेमी आज की उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब एप्पल कुछ नया पेश करेगा. क्या हमेशा की तरह आईफोन अपडेट होगा, या झोली में कुछ और है.

https://p.dw.com/p/19ef7
तस्वीर: picture-alliance/dpa

छह साल पहले 2007 में पहला आईफोन पेश करने के बाद एप्पल लगातार अगले साल इसका अपडेट पेश करता आया है और उसके अगले साल नई सीरीज का आईफोन. इस तरह संभावना है कि एप्पल इस बार आईफोन का अपडेटेड मॉडल, शायद आईफोन एस, पेश करे. कंपनी कार्यक्रम से पहले कभी अपने प्रोडक्ट के बारे में नहीं बताती है.

हालांकि कयासबाजी का दौर गर्म है और जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के लिहाज से एप्पल सस्ता आईफोन उतारे. ओवम कंपनी के प्रमुख टेलीकॉम विश्लेषक जैन डॉसन का कहना है, "एप्पल के सामने इस हफ्ते सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह आईफोन की कुल बिक्री को बढ़ा सके और यह काम इस तरह किया जाए कि मुनाफे में ज्यादा कमी न आए."

एप्पल ने जब महंगे प्रोडक्ट के बावजूद जबरदस्त मुनाफा कमाना शुरू किया, तो वॉल स्ट्रीट पर तहलका मच गया लेकिन बाद में सैमसंग से उसकी कड़ी टक्कर हुई. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने फिनलैंड की प्रमुख मोबाइल कंपनी नोकिया को खरीद लिया है और समझा जाता है कि स्मार्टफोन कारोबार में वह जोर शोर से उतरने वाला है.

Apple Neues Iphone
इंतजारतस्वीर: picture-alliance/dpa

कम कीमत वाले जिस नए आईफोन की चर्चा चल रही है, उसे आईफोन सी कहा जा रहा है, सी यानी कलर. आईफोन अब तक सफेद और काले रंगों में आता रहा है लेकिन समझा जाता है कि प्लास्टिक कवर वाले ये आईफोन अलग अलग रंगों में पेश किए जा सकते हैं. अभी इसकी कीमत के बारे में कोई अंदाजा नहीं है. भारत और चीन जैसे मुल्कों में आईफोन को स्थानीय सस्ते फोन से कड़ी टक्कर झेलनी पड़ रही है.

इस बात की भी चर्चा हो रही है आईफोन गोल्ड भी बाजार में आ सकता है, जो सुरक्षा के मामले में बहुत उच्च तकनीक का होगा और जो मालिक की अंगुलियों के निशान पहचानेगा. फॉरेस्टर कंपनी के विश्लेषक चार्ल्स गोल्विन का कहना है, "फिंगरप्रिंट की पहचान होने से एप्पल एक नए रास्ते पर कदम रख सकता है." संभावना है कि इसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड की तरह हो सके और लोग अपने फोन से ही खरीदारी का बिल अदा कर सकें.

बहरहाल, अंदाजे से परे कंपनी ने अपने इस कार्यक्रम को हमेशा की तरह गुप्त रखा है. एप्पल प्रमुख टिम कुक ने सिर्फ इतना कहा है कि कुछ दिलचस्प चीजें सामने आने वाली हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी "स्मार्टवाच" पर काम कर रही है, हालांकि इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है.

अमेरिका में मंगलवार शाम को इवेंट करने के बाद एप्पल अगले दिन चीन में ऐसा ही कार्यक्रम करने वाला है. यह पहला मौका होगा, जब कैलिफोर्निया की कंपनी अमेरिका से बाहर कोई कार्यक्रम पेश करेगी.

एजेए/एमजे (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी