1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकारी गाड़ी में मुफ्त सवारी

१३ जनवरी २०१३

पूर्वी यूरोपीय देश एस्टोनिया की राजधानी टालिन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त कर दिया गया है. इसे पांच साल में दुनिया का पहला प्रदूषण मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य है. क्या भारत इससे कुछ सीख सकता है.

https://p.dw.com/p/17IDB
तस्वीर: picture-alliance/dpa

टालिन के मेयर एडगार सविसार के सलाहकार जोहांस मेरिली ने डॉयचे वेले को बताया कि इसके पीछे दो वजह थे, एक तो शहर को प्रदूषण मुक्त कराना और दूसरा समाज कल्याण, "पिछले कुछ सालों में सड़कों पर निजी गाड़ि़यों की भरमार हो गई है. हम सड़कों को चौड़ा नहीं कर सकते लेकिन यह रास्ता अपना कर यातायात नियंत्रित कर सकते हैं."

सविसार ने बताया कि एस्टोनिया में औसत आमदनी 855 यूरो है और इस कदम से लोगों का आर्थिक फायदा भी हो सकता है, "अगर हम चार लोगों के एक परिवार का उदाहरण लें तो इस योजना से वह महीने में लगभग 55 यूरो बचा सकते हैं." शहर में 2013 के शुरू से सार्वजनिक परिवहन मुफ्त कर दिया गया है.

Tallinn Estland Verkehr Öffentlicher Nahverkehr Bus
सरकार का दावा है कि मुफ्त ट्रांसपोर्ट से बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ा है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

लोगों की पसंद

सविसार ने बताया कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि किसी भी नए तंत्र को ढंग से काम करने में थोड़ा समय लगता है. उन्होंने कहा, "हम कागजी टिकट की जगह यात्रा कार्ड ला रहे हैं. कई जगह अभी पर्याप्त कार्ड मुहैया नहीं हैं लेकिन कुछ दिनों में यह समस्या हल हो जाएगी."

योजना लागू करने से पहले वोटिंग के जरिए लोगों की राय जानी गई थी. मतदान में पाया गया कि लोग इस बदलाव के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी शुरुआत हुई है लेकिन मुफ्त ट्रांसपोर्ट से शहर का यातायात 15 फीसदी कम हुआ है. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन छह फीसदी ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे हैं.

सरकार का दावा है कि मुफ्त ट्रांसपोर्ट से बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ा है. सविसार विस्तार से बताते हैं, "सार्वजनिक परिवहन पर लगभग सवा करोड़ यूरो हर साल खर्च होता था, जबकि शहर के विकास का बजट लगभग 489 करोड़ यूरो है. टिकटों के दाम पहले ही 70 फीसदी कम किए जा चुके हैं."

अब अगली कोशिश टालिन से शोर शराबा दूर करना है ताकि इसे पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त किया जा सके.

Tallinn Estland Verkehr Autos Straße Straßenbahn
सार्वजनिक परिवहन वाले मार्ग पर प्रदूषण कम पाया गया.तस्वीर: picture-alliance / Uwe Gerig

भारत में किस बात की देर

प्रदूषण के मामले में भारत दुनिया के अव्वल देशों में है. बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम भी वहां आम बात है. तो क्या भारत के लिए टालिन जैसे कदम उठाना संभव नहीं? दिल्ली के पर्यावरणविद डोनू रॉय कहते हैं, "भारत में इस तरह का कोई कदम तब तक नहीं उठाया जा सकता जब तक उसमें भारी राजनैतिक दखल न हो.  मुफ्त सार्वजनिक परिवहन के लिए चर्चा कई सालों से हो रही है लेकिन उस पर कोई फैसला आता दिखाई नहीं देता."

डॉयचे वेले से बातचीत में रॉय ने कहा कि हाल ही में गैरसरकारी संस्था हजार्ड सेंटर ने दिल्ली के दो अलग अलग रास्तों पर रिसर्च की. इनमें से एक पर निजी गाड़ियों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी है और दूसरे पर सिर्फ निजी गाड़ियां.

सार्वजनिक परिवहन वाले मार्ग पर प्रदूषण कम पाया गया. अगर दिल्ली और मुंबई जैसे घनी आबादी वाले शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त कर दिया जाए तो ट्रैफिक के साथ प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा. लेकिन यह मामला भी राजनैतिक दांव पेंचों और ढीलेपन की भेंट चढ़ता दिखाई देता है.

रिपोर्टः समरा फातिमा

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें