समलैंगिक शादियों मे बंधे हैं ये मशहूर सितारे
जर्मनी समलैंगिक शादियों को मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो गया है. एक नजर उन प्रसिद्ध सेलेब्रिटीज पर जिन्होंने अपने समलैंगिक पार्टनर्स से ही शादी रचायी है.
एल्टन जॉन और डेविड फर्निश
म्युजीशियन एल्टन जॉन ने लंबे समय के अपने साथी से दो बार शादी की. पहली बार 2005 में इंग्लैंड के विंडसर में दोनों ने सिविल पार्टनरशिप की रस्म निभायी. दो बच्चों के अभिभावक इस जोड़े ने ब्रिटेन में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिलने के बाद 2014 में पूर्ण वैवाहिक मान्यता के लिए फिर से शादी की.
जोडी फॉस्टर और अलेक्जैंड्रा हेडिसन
ऑस्कर पुरस्कार विजेता जोडी फॉस्टर ने 1998 और 2001 में दो बेटों को जन्म दिया. प्रोड्यूसर सिडनी बेर्नार्ड उनकी पार्टनर और इन बच्चों की सह-अभिभावक थीं. उनसे रिश्ता खत्म होने के बाद 2014 में उन्होंने अभिनेत्री और फोटोग्राफर अलेक्जैंड्रा हेडिसन से कानूनी रूप से शादी की.
रिकी मार्टिन और यवान योसेफ
सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने 2010 तक अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में खुल कर नहीं बताया था. फिर उन्होंने एक कुर्द मूल के स्वीडिश पेंटर योसेफ को अपना मंगेतर बताया. रिकी मार्टिन के देश प्यूर्टो रिको में समलैंगिक शादी को 2015 में मान्यता मिली और अब वे वहां अपनी शादी का एक बड़ा जलसा करना चाहते हैं.
एलेन डिजेनेर्स और पोर्शिया डि रौसी
सन 1997 में अमेरिकी कॉमेडियन एलेन डिजेनेर्स ने अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर दी थी. लेकिन उन्हें असली सफलता 2003 में अपने शो "एलेन" से मिली. एक साल बाद ही ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री पोर्शिया से उनका रिश्ता शुरु हुआ और 2008 में इस जोड़े ने लॉस एंजेलिस में शादी रचा ली.
सिंथिया निक्सन और क्रिस्टीने मारिनोनी
हिट सिरीज "सेक्स एंड द सिटी" की स्टार सिंथिया और एजुकेशन एक्टिविस्ट उनकी मंगेतर क्रिस्टीने मारिनोनी ने 2009 में समलैंगिक शादियों को मान्यता देने के लिए निकाली गयी एक रैली में ही इंगेजमेंट की थी. 2012 में इन्होंने शादी की और इनका एक बेटा भी है, जिसे मारिनोनी ने जन्म दिया था. (स्टुअर्ट ब्राउन, यूलिया हित्स)