1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समय का संकेत पहचानने वाले राजनेता थे कोल

१६ जून २०१७

शुरु में वे एक आधुनिक अनुदारवादी थे, अंत में जीवित स्मारक. हेल्मुट कोल ने बहुत सारी राजनीतिक जिंदगियां जी. जर्मन एकीकरण और यूरोपीय एकता में उनका योगदान याद रखा जाएगा. कोल का शुक्रवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया.

https://p.dw.com/p/2epTa
Altbundeskanzler Helmut Kohl
तस्वीर: picture-alliance/dpa/U. Baumgarten

दैनिक बिल्ड साइटुंग के अनुसार उनकी मौत शुक्रवार सुबह उनके गृहनगर लुडविषहाफेन में अपने घर पर हुई. वे 1982 से 1998 तक जर्मनी के चांसलर थे.

हेल्मुट कोल से एक बार पूछा गया कि जो स्मारक उनके सम्मान में बनाए जा सकते हैं, उनके बारे में वे क्या सोचते हैं. इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था कि जब मेहमान चले जाते हैं तो पहले कबूतर आते हैं और उसके बाद कुत्ते, "वे क्या करते हैं यह सबको पता है."

बर्लिन दीवार के गिरने और जर्मन एकीकरण के आयोजन के बाद से हेल्मुट कोल इतिहास की शख्सियत बन गए. जीवनकाल में ही एक स्मारक. और यह उनको बहुत से ताकतवर लोगों की कतार से अलग करता है. हालांकि राजनीतिक तौर पर वे 1989 में एकीकरण से पहले ही समाप्त हो चुके थे. उनके विरोधी पार्टी के अंदर मोर्चा बना रहे थे, तख्तापलट की तैयारी हो रही थी. बड़ी मुश्किल से सीडीयू की कमान उनके हाथ में रही. कमजोरी की हालत में उन्होंने जिजीविषा दिखाई. वे चतुर राजनीतिज्ञ थे. उन्हें सत्ता की व्यावहारिकता को रणनीति के साथ जोड़ने की कला आती थी. और उसके बाद समय की कृपा और सौभाग्य, जीडीआर का पतन और बर्लिन दीवार का गिरना, कोल ने मौके की नजाकत को पहचाना और सही फैसले लिए. उसके बाद की कहानी सबको पता है.

एकीकरण की समय सारिणी

बर्लिन की सीमा पर लोगों के टूट पड़ने के तीन हफ्ते बाद ही हेल्मुट कोल ने जर्मन संसद बुंडेसटाग में देश के एकीकरण की समय सारिणी पेश कर दी. एक दससूत्री कार्यक्रम. एक चमत्कारी करतब. इस समय तक जर्मन एकता का लक्ष्य विदेशों में मिश्रित भावना पैदा कर रहा था. लेकिन संशय रखने वालों का सामना कोल ने एक यूरोपीय की तरह किया. 19 दिसंबर को जर्मनी के ड्रेसडेन शहर में जोश में डूबे दसियों हजार पूर्वी जर्मनों के सामने भी. बिना योजना के आयोजित एक रैली में उन्होंने शब्दों का सोच सोच कर चुनाव किया और इस तरह भरोसा पैदा किया. भाषण पर जोरदार प्रतिक्रिया हुई.

देश के अंदर एकीकरण की प्रक्रिया को मूर्तरूप देने के अलावा यह साल कोल की विदेशी नेताओं के साथ सौदेबाजी और उनकी सरकार की विदेशनैतिक उपलब्धियों में शामिल है. फ्रांस के साथ दोस्ती, पोलेंड के साथ मेलजोल और कमजोर होते सोवियत संघ के साथ समझदारी और संवेदनशीलता के रिश्ते पड़ोसियों के साथ सोच समझ कर चलाई गई नीति के प्रतीक हैं.

जवाब के रूप में यूरोपीय एकता

हेल्मुट कोल की जिंदगी में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुए अनुभवों की बड़ी भूमिका रही. बड़े भाई वाल्टर की सैनिक के रूप में हुई मौत उन्हें जिंदगी भर सालती रही. पूरब और पश्चिम में यूरोप के विभाजन ने भी युवा कोल को परेशान किया जो युद्ध की समाप्ति पर सिर्फ 15 साल के थे. इतने युवा कि वह नाजी जर्मनी में अपराधी नहीं हो सकते थे. इसे उन्होंने "देर से पैदा होने की रहमत" बताया था, जिसके लिए उनकी लंबे समय तक बहुत आलोचना भी हुई.

कोल ने बचपन युद्ध में गुजारा, युवावस्था मलबों में और वे "फिर कभी नहीं पीढ़ी" के असली प्रतिनिधि हैं. इसलिए खासकर 1990 के बाद बड़े हो गए जर्मनी को यूरोप में शामिल करने की कोशिश उनके पूरे राजनीतिक करियर के दौरान लाल धागे सी दिखती है. राजनीति को ऐतिहासिक संकेतों के साथ जोड़ने की क्षमता के साथ जर्मन कंजरवेटिव नेता कोल ने पहले विश्वयुद्ध में मारे गए सैनिकों के कब्रगाह में फ्रांस के समाजवादी राष्ट्रपति फ्रांसोआ मितरां को अपना हाथ दिया. कोल यूरोपीय एकता को जर्मनी का कर्तव्य समझते थे. पूरी ताकत के साथ उन्होंने यूरोप की एकता को स्थायी बनाने के लिए साझा यूरो मुद्रा के लिए संघर्ष किया. और उन्होंने यूरोपीय संघ का पूरब में विस्तार करवाया. भले ही उसकी कीमत संरचना पर अतिरिक्त दवाब रही हो.

सिर्फ जर्मन

स्मृति के झरोखे में इंसान हेल्मुट कोल भी याद रहेंगे. दूरदर्शी विली ब्रांट या आर्थिक विशेषज्ञ हेल्मुट श्मिट के विपरीत कोल को बहुत सालों तक कमतर आंका गया और इंसान तथा राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी खिल्ली भी उड़ाई गई. पलेटिनेट के देहात की अपनी जड़ों को कोल ने कभी छुपाया नहीं. उनके चाल ढाल की वजह से जर्मन समाज का बड़ा हिस्सा उन्हें गंभीरता से लिया जाने वाला इंसान नहीं मानता था. समय के प्रतिकूल चलने वाला व्यक्ति, हालांकि इसी अवधि में उन्होंने अपनी सीडीयू पार्टी को ऐसी जीतें दिलाई जिसका आज सिर्फ सपना देखा जा सकता है.

एकीकरण के पहले के काल में उनकी सफलता उनके औसत जर्मन होने पर टिकी थी. वे पिछली शताब्दी के दूसरे हिस्से में जर्मन मर्द का प्रतीक थे. इसलिए वे सभी जर्मनों के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. उनके एक करीबी ने कभी कहा था, "हेल्मुट कोल 'हम' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं." वे एक सामान्य जर्मन थे, इसके बावजूद एक महान यूरोपीय भी.

फोल्कर वागेनर/एमजे