समन से ही कोई दोषी तो नहीं हो जाता: कांग्रेस
११ मार्च २०१५पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने के मामले में आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को 8 अप्रैल को हाजिर होने के लिए समन भेजा है.
#CoalScam ट्विटर हैंडिल के साथ आम और खास लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लगा हुआ है. कोई मनमोहन सिंह की ईमानदार छवि को लेकर इस मामले के गलत साबित होने की उम्मीद कर रहा है तो कुछ लोग इसे नकाब के हटने का समय बता रहे हैं. केंद्र सरकार में दो कार्यकाल पूरे करने वाली यूपीए सरकार में उन पर कांग्रेस सुप्रीमो के इशारों पर चलने की चर्चाएं तो सालों चलीं. आज फिर इससे जुड़े कई तरह के व्यंग्यात्मक संदेश भी शेयर किए जा रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी से नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनमोहन सिंह को आरोपी बनाए जाने पर नाराजगी जताई. कुछ नेताओं ने तो इसे बीजेपी के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से सबका ध्यान भटकाने का एक पैंतरा भी बताया.
कोयला घोटाला मामले में अर्थशास्त्री और विद्वान माने जाने वाले सिंह पर भरोसा बनाए रखने वालों की भी कोई कमी नहीं. ट्विटर हैंडिल #IStandWithMMS के साथ ये लोग अपना समर्थन और विश्वास जाहिर भी कर रहे हैं.
तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे रहने के बावजूद भारत को करीब दस सालों तक केंद्र में एक स्थिर सरकार देने का श्रेय लेने वाली कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने इस बारे में कई ट्वीट्स किए हैं, "कोर्ट का समन मिल जाने से ही कोई दोषी नहीं बन जाता. यह तो कानून की एक बेहद बुनियादी बात है."
आरआर/ओएसजे