संपन्न हुआ विश्व का सबसे बड़ा चुनाव
नौवें चरण के मतदान के समापन के साथ ही दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला चुनाव खत्म हो गया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा रहा. अब मतगणना का इंतजार है.
मतदान का उत्साह
तपता सूरज भी इन मतदाताओं का हौसला नहीं कम कर सका. उत्तर प्रदेश के मउ में सूरज की तपिश से बचने के लिए मतदाता तौलिए और गमछे का इस्तेमाल करते हुए.
रंगा बिरंगा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रंगी बिरंगी साड़ियों में वोटिंग के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं. महिला और युवा मतदाताओं ने इस चुनाव में शिकायत का मौका नहीं दिया.
वोट के बाद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी अपना वोट वाराणसी में डाला. वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए.
कतार में उम्मीदवार भी
वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय अपनी बारी का इंतजार करते हुए. अजय के कपड़े पर कांग्रेस का चुनावी निशान लगा होने से विवाद भी खड़ा हो गया है.
छिटपुट हिंसा
पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर मतदान के दौरान टीएमसी और लेफ्ट समर्थक आपस में भिड़ गए. तस्वीर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए.
वोट का इंतजार
कोलकाता के एक मतदान केंद्र में कतार में लगी नन अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
पहला वोट
पहली बार वोट डालने वाली युवतियां गर्व महसूस करती हुईं. इस बार 10 करोड़ नए मतदाता जुड़े.