1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शशि थरूर और सुनंदा की शादी 22 अगस्त को

१६ अगस्त २०१०

लंबे विवादों और अटकलों के बीच भारत के पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर अपनी दोस्त सुनंदा पुष्कर से 22 अगस्त को शादी कर रहे हैं. शादी की रस्म केरल में थरूर के पुश्तैनी घर में होगी. वह केरल औऱ दिल्ली में रिसेप्शन देंगे.

https://p.dw.com/p/OoKc
तस्वीर: Fotoagentur UNI

भारतीय मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक शशि थरूर केरल में पालक्कड़ जिले के एलावनचेरी गांव में अपने 200 साल पुराने पुश्तैनी घर में 22 अगस्त को शादी की रस्म निभाने वाले हैं. वह अपने लंबे वक्त की दोस्त सुनंदा पुष्कर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. थरूर और सुनंदा दोनों की यह तीसरी शादी है.

थरूर ने अपने दोस्तों और जानने वालों को शादी का निमंत्रण भेज दिया है. बताया जाता है कि इसके मुताबिक कहा गया है कि 23 अगस्त को केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में सादा रिसेप्शन होगा और इसके बाद तीन सितंबर को एक रिसेप्शन दिल्ली में दिया जाएगा. थरूर तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं.

Indien Kandidat Shashi Tharoor
तस्वीर: UNI

इस साल अप्रैल में आईपीएल के दौरान शशि थरूर बुरी तरह विवादों में फंस गए थे और इसके बाद उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन पर आरोप था कि वह अपनी दोस्त सुनंदा पुष्कर को मदद पहुंचा रहे हैं. मशहूर लेखक और विचारक थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में अपना काम छोड़ कर पिछले साल ही भारत में लोकसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत हासिल की.

सुनंदा पुष्कर और थरूर आए दिन साथ देखे जाने लगे. कुछ ही दिनों पहले दोनों अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर साथ देखे गए. इससे पहले दोनों शिरडी भी साथ साथ जा चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें