कोरोना की महामारी के बीच दुनिया भर में जहाजों की आवाजाही भी कम हो गई है. नॉर्वे का ही उदाहरण लीजिए तो जहाजों से भरे रहने वाले इलाकों में अब कम ही मालवाहक जहाज या फिर क्रूज दिख रहे हैं. इसका नतीजा है कि पानी के नीचे शोर थम गया है. वहां रहने वाली व्हेलों और दूसरे जलीय जीवों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं.