विमान हादसे में बाल बाल बचे भाई बहन
२१ जून २०११हादसे में बचे आठ लोगों में नौ साल का बच्चा और उसकी 14 साल बहन भी शामिल है. हादसे में अपनी मां को खोने वाले इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनके आसपास परिवार का कोई भी सदस्य नहीं है. रूस सरकार के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया, "आंटोन और अनास्तासिया बेहोश हैं. दोनों बच्चे झुलसे हैं और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं."
पेत्रोजावोदस्क एयरपोर्ट पर बच्चों और उनकी मां का इंतजार कर रहा व्यक्ति भी अस्पताल में बेसुध है. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर परिवार को लेने आए बच्चों के चाचा ने हादसा अपनी आंखों से देखा जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. एयरपोर्ट के अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया है, लेकिन वह अब भी बेसुध हैं.
हादसे में चालक दल का सिर्फ एक सदस्य बचा है. विमान के दोनों पालयटों की मौत हो गई. नौ क्रू सदस्यों में से एक फ्लाइट स्टीवर्ड्स ही बच पाया. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि घायलों में से कितनों को बचाया जा सकेगा. हादसा इतना जबरदस्त था कि आग की लपटों में घिरा विमान हाइवे पर रगड़ता और छिन्न भिन्न होता चला गया.
मृतकों में एक स्वीडिश नागरिक, एक डच नागरिक और दो यूक्रेनी शामिल हैं. रूस और अमेरिका की दोहरी नागरिकता वाले चार सदस्यीय परिवार की भी मौत हो गई.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार