1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान और शवों के टुकड़े लेकर राहतकर्मी वापस

२१ अप्रैल २०१२

इस्लामाबाद के पास विमान दुर्घटना में 127 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से कोई जीवित नहीं बचा. मलबे में तब्दील हुए विमान के यात्रियों की पहचान डॉक्टर और राहतकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है.

https://p.dw.com/p/14io9
Paramilitary soldiers and members of the media gather near the wreckage of a Boeing 737 airliner that crashed in Islamabad April 21, 2012. The Pakistani airliner, with 127 people on board, crashed in bad weather as it came in to land in Islamabad on Friday, scattering wreckage and leaving no sign of survivors. The Boeing 737, operated by local airline Bhoja Air, was flying to the capital from Pakistan's biggest city and business hub Karachi. REUTERS/Faisal Mahmood (PAKISTAN - Tags: TRANSPORT DISASTER)
जल कर खाकतस्वीर: dapd

दुर्घटनाग्रस्त बोईंग 737-200, 28 साल पुराना विमान था और उसे दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी से लीज़ पर लिया गया था. भोजा एयरलाइंस के अधिकारी माशाम जफर के हवाले से एएफपी ने लिखा है, "हवाई जहाज पुराना और सेकंड हैंड था लेकिन यह कोई असामान्य बात नहीं. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के भी विमान पुराने हैं. एयरलाइन कंपनियों के पास अक्सर नया प्लेन नहीं होता. इस विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी. विमान दुर्घटना का कारण खराब मौसम है. कराची एयरपोर्ट पर सीएए से मिली हरी झंडी के बाद ही प्लेन को आगे जाने दिया गया था."

भोजा एयरलाइंस का विमान कराची से इस्लामाबाद की ओर आते समय एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.

A paramilitary soldier walks past the wreckage of a Boeing 737 airliner that crashed in Islamabad April 21, 2012. The Pakistani airliner, with 127 people on board, crashed in bad weather as it came in to land in Islamabad on Friday, scattering wreckage and leaving no sign of survivors. The Boeing 737, operated by local airline Bhoja Air, was flying to the capital from Pakistan's biggest city and business hub Karachi. REUTERS/Faisal Mahmood (PAKISTAN - Tags: DISASTER TRANSPORT TPX IMAGES OF THE DAY) // eingestellt von nis
कुछ नहीं बचातस्वीर: Reuters

पाकिस्तान मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक महमूद जमाल ने कहा कि शवों के हिस्सों को जमा किया गया है. "एक भी शव साबुत नहीं मिला है. हमने जांच कर ली है. सत्तर शवों की पहचान कर ली गई है. 54 को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है."

नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता मुबारक शाह ने कहा, "राहत काम पूरा हो गया है, मारे गए सभी लोगों का सामान इकट्ठा कर लिया गया है." एरोप्लेन का ब्लैक बॉक्स मिलने की बात भी उन्होंने कही.

गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि संभव है कि विमान पर तूफान के दौरान बिजली गिरी हो और विमान के डैनों में आग लग गई होगी. वहीं पाकिस्तान के नौसेना अधिकारी कप्तान अरशद महमूद ने कहा, "मौसम बहुत खराब था तूफान और बिजली कड़क रही थी. पायलट ने नियंत्रण खो दिया और जमीन से जा टकराया. टक्कर के कारण विमान उछला, उसमें धमाका हुआ और आग लग गई."

epa03189929 Relatives gather at Jinnah International Airport as they wait for updates on the fate of their relatives who were traveling on the Bhoja Air plane that crashed minutes before landing at Islamabad International Airport, in Karachi, Pakistan, 20 April 2012. A Bhoja Air plane carrying some 127 passengers including nine crew crashed on the outskirts of Islamabad, killing all of them. EPA/REHAN KHAN
रिश्तेदारों के बारे में जानने पहुंचे परिजनतस्वीर: picture-alliance/dpa

भोजा एयर पाकिस्तान की पहली निजी एयरवलाइंस है. इसने घरेलू उड़ानों की शुरुआत 1990 में की और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संयुक्त अरब अमीरात तक थी. सीएए का बकाया पैसा नहीं देने जाने के कारण भोजा एयरलाइंस का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. इस मार्च में उन्हें घरेलू उड़ान की अनुमति मिली थी जब उन्होंने बकाया राशि के जल्द भुगतान का वादा किया.

एएम/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)