लादेन की विधवाओं से अमेरिका को कुछ नहीं मिला
१३ मई २०११11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सैनिकों ने पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई को मार गिराया था. अब अमेरिकी जांच अधिकारी उसकी जिंदगी के अलग अलग टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आतंकवादी संगठन अल कायदा के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान कब और कैसे गया. इसी सिलसिले में ओसामा की पत्नियों से पूछताछ की गई.
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "अमेरिका ने लादेन की विधवाओं से सवाल जवाब कर लिया है. हालांकि अभी वे खुलकर नहीं बोल रही हैं."
पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल डेविड लापान ने इस पूछताछ की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की और क्या बातचीत हुई. अमेरिकी अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान की हिरासत में बंद तीनों महिलाओं से और ज्यादा बातचीत का वक्त मिल सके.
पाकिस्तान ने कहा है कि वह तीनों महिलाओं और उनके बच्चों उनके देश वापस भेज देगा. इनमें से दो महिलाएं सउदी अरब की हैं जबकि एक यमन से है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार