लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई
२० मार्च २०११एशियन मीडिया एंड मार्केटिंग ग्रुप साप्ताहिक ईस्टर्न आई का प्रकाशन करता है. इसके अनुसार मित्तल और उनके परिवार की संपत्ति 15.5 अरब पाउंड है जो पिछले साल से 1.5 अरब पाउंड कम है. इस रिपोर्ट के अनुसार तेल, बिजली, ट्रांसपोर्ट, आईटी और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में वैश्विक कारोबार में सक्रिय हिंदुजा बंधुओं श्रीचंद, गोपी, प्रकाश और अशोक हिंदुजा की संपत्ति नौ अरब पाउंड है. उनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में एक अरब पाउंड की वृद्धि हुई है.
इस सूची में प्रमुख अनिवासी भारतीय उद्यमी लार्ड स्वराज पॉल को 60 करोड़ पाउंड की संपत्ति के साथ पर छठे स्थान पर रखा गया है. उनकी संपत्ति पिछले साल की तुलना में 9 करोड़ पाउंड बढ़ी है. वेदांता कंपनी के प्रमुख अनिल अग्रवाल सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास 4.5 अरब पाउंड की संपत्ति है जो पिछले साल के मुकाबले 50 करोड़ बढ़ी है. जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल साढ़े 42 करोड़ पाउंड की संपत्ति के साथ सूची में दसवें स्थान पर हैं. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति 6.8 करोड़ घटी है.
सूची में इरोज इंटरनेशनल के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर लूल्ला 16वें, वीटा बायोटिक्स के प्रमुख करतार लालवानी 23वें, लार्ड दिलजीत राणा 44वें, रामी रेंगर 59वें स्थान पर हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एन रंजन