1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉकेट लॉन्च से बस डर और उकसावा मिलेगाः ओबामा

२५ मार्च २०१२

लंबी दूरी का रॉकेट परीक्षण उत्तर कोरिया के लिए डर और दूसरों के लिए उकसावा ले कर आएगा. परमाणु सुरक्षा पर दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होने से पहले ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह बात साफ कर दी है.

https://p.dw.com/p/14RsI
तस्वीर: dapd

राष्ट्रपति बराक ओबामा सोल पहुंच गए हैं. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युंग बाक से निजी मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बात की. दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया को अगले महीने रॉकेट लॉन्च करने की योजना के संभावित नतीजों के बारे में आगाह किया. ओबामा ने बताया कि उत्तर कोरिया का यह कदम उसके लिए खाना जुटाने की अमेरिकी कोशिश पर बुरा असर डालेगी. ओबामा ने कहा, "खराब रवैये को इनाम नहीं मिलेगा."

उत्तर कोरिया लंबी दूरी के एक रॉकेट की मदद से अगले महीने उपग्रह लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है. अमेरिका और दूसरे ताकतवर देशों का मानना है कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र के लगाए मिसाइल कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के खिलाफ होगा. उनका मानना है कि रॉकेट की तकनीक लंबी दूरी की मिसाइल के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है.

Barack Obama und Lee Myung-Ba 25.03.2012
तस्वीर: dapd

अमेरिका मानता है कि रॉकेट लॉन्च परमाणु ताकत से लैस मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अभ्यास के रूप में किया जा रहा है और यह उत्तर कोरिया की अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी की खिलाफ जाता है. उत्तर कोरिया का रॉकेट लॉन्च करना अमेरिका के लिए वैसे भी एक बड़ा झटका है जो कई सालों से उसके साथ समझौते की कोशिश में जुटा है. ओबामा ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया पर चीन के तौर तरीके भी काम नहीं आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति मानते हैं कि उत्तर कोरिया को रोकने की चीन की कोशिश काम नहीं कर रही है क्योंकि अब तक उत्तर कोरिया के रवैये में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा है. ओबामा ने चीन से कहा, "मेरी चीन को सलाह है कि वो अपनी चिंताएं उत्तर कोरिया तक कैसे पहुंचाते है उसमें शायद यह वास्तविकता दिखनी चाहिए कि कई दशकों से चले आ रहे उत्तर कोरिया से उनके संबंधों ने अब तक उसके रवैये में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है." ओबामा ने चीन से आग्रह किया है कि वह और ज्यादा असर दिखाए. ओबामा ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से सोमवार को मुलाकात के दौरान भी वह यह मुद्दा उठाएंगे. ओबामा ने कहा, "मेरा यकीन है कि चीन इस मामले में बेहद संजीदा है और वो उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों के साथ नहीं देखना चाहेगा."

दुनिया के बड़ देश जहां परमाणु सुरक्षा के मसले पर चर्चा करने के लिए दक्षिण कोरिया में जमा हो रहे हैं वहीं उत्तर कोरिया ने अपने पहले से तय कार्यक्रम पर आगे बढ़ते हुए रॉकेट को परीक्षण स्थल की तरफ ले जाने का आदेश भी दे दिया है. लंबी दूरी के इस रॉकेट को उत्तर पश्चिमी इलाके में मौजूद प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ने की तैयारी चल रही है. उत्तर कोरिया ने पिछले महीने ही एलान कर दिया था कि वह देश के पूर्व राष्ट्रपति किम इल सुंग के जन्म की सौंवी सालगिरह पर लंबी दूरी के रॉकेट से उपग्रह छोड़ कर जश्न मनाएगा. यह सालगिरह अगले महीने की 15 तारीख को है.

रिपोर्टः एपी, रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी