रेयर अर्थ एलिमेंट्स
१ अगस्त २०१३विज्ञापन
इनके बारे में धारणा है कि ये ऐसी धातुएं हैं जो धरती पर बहुत कम पाई जाती हैं और इसीलिए बेहद महंगी भी होती हैं. असल में धरती पर इनका पाया जाना उतना कम भी नहीं है, इनके खनन, निष्कर्षण और फिर शोधन की प्रक्रिया जटिल और महंगी है. जर्मनी समेत कई देशों के इन धातुओं के साथ व्यापार संबंधी हित जुड़े हुए हैं. इन धातुओं का इस्तेमाल तकनीक जगत में हो रहा है. फिलहाल दुनिया में इन धातुओं की आपूर्ति का सबसे बड़ा केन्द्र चीन है. इनसे जुड़ी कुछ और बातें जानिए यहां -