राहुल गांधी ने संभाली कांग्रेस की कमान
१६ दिसम्बर २०१७नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में हुए समारोह में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने राहुल को निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा और इसी के साथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया पूरी हुई. रामचंद्रन ने कहा, "यह ऐतिहासिक पल है. यह देश और कांग्रेस के लिए खुशी का दिन भी है. यह भावनात्मक पल भी है."
ब्लॉग: सिर्फ मोदी की आलोचना से कांग्रेस का भला नहीं होगा
सोनिया ने राजनीति नहीं छोड़ी है : कांग्रेस
राहुल गांधी ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष शनिवार को अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को वापस 'मध्ययुग' में ले जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा लोगों में बांट रही है और नफरत की भावना फैला रही है.
राहुल ने कहा, "हमारे समय की राजनीति के कारण आज बहुत-से लोग मायूस होंगे. राजनीति जनता के लिए होती है. लेकिन आज राजनीति का इस्तेमाल लोगों के उत्थान के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि उन्हें दबाने के लिए हो रहा है."
राहुल ने कहा, "कांग्रेस भारत को 21वीं सदी में ले आई. लेकिन प्रधानमंत्री आज हमें वापस मध्ययुग में ले जा रहे हैं. हमें अब यह कल्पना करने पर मजबूर किया जा रहा है कि सौहार्द्र के बिना हमारा कार्य-व्यापार चल सकता है और सिर्फ एक व्यक्ति खुद इसके लिए जिम्मेदार है, जो लोगों पर अपना प्रभाव डाल रहा है, और विशेषज्ञता, अनुभव व ज्ञान महज व्यक्तिगत गरिमा के लिए हो सकती है."
समारोह में जश्न का माहौल देखने को मिला. राहुल की ताजपोशी से खुश पार्टी कार्यकताओं व समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर, नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, राबर्ट वाड्रा और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में भय के माहौल के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली है. उन्होंने कहा, "राहुल ऐसे समय में हमारी पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं, जब देश की राजनीति में अशांत माहौल है."
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "राहुल जी हम उम्मीदों की राजनीति में परिवर्तन लाने और इसे बनाए रखने के लिए आप पर निर्भर हैं." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लंबे समय तक प्रशिक्षित किया गया और वह कई सालों से कांग्रेस की कई राजनीतिक गतिविधियों की देखरेख करते आए हैं.
मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में यह एक अद्भुत दिन है कि सोनिया गांधी अपने बेटे को पार्टी की बागडोर सौंप रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 19 सालों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने एक दमदार नेतृत्व दिया.
मनमोहन सिंह ने कहा, "भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. अगर मैं कुछ भावुक हो जाऊं तो मुझे क्षमा कर देना." उन्होंने कहा, "चूंकि अब सोनिया जी पार्टी की कमान राहुल जी को सौंप रही हैं, हम पार्टी को एकजुट रखने के लिए सोनिया जी को सलाम करते हैं, वह पिछले 19 सालों से इस जिम्मेदारी को निभाती आई हैं."
--आईएएनएस