1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी 40 साल के हुए

१९ जून २०१०

कांग्रेस के युवा महासचिव राहुल गांधी 40 साल के हो गए. शनिवार को उनका जन्मदिन है और सबका उनसे एक ही सवाल है कि वे शादी कब करने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/NxKR
कांग्रेस के युवा नेतातस्वीर: UNI

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार की सुबह से ही राहुल गांधी का जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर सुबह सुबह ही पटाखे छोड़े और ढोल नगाड़े बजाए. राहुल गांधी दिन में किसी समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं.

Rahul and Priyanka Gandhi with husband Robert Vadra paying homage to their father Rajiv Gandhi on his death anniversary
तस्वीर: UNI

लगभग सात साल पहले राजनीति में आए राहुल गांधी को नेहरू गांधी परिवार का अगला वारिस समझा जाता है और कई जानकार तो उन्हें भारत का अगला प्रधानमंत्री भी बताते हैं.

राहुल गांधी ने 2003 के बाद राजनीति में कदम रखा और 2004 के चुनावों में उन्होंने अमेठी से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद केंद्र सरकार में मंत्री पद नहीं लिया और निचले स्तर पर ही काम करते रहे.

2009 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव दोबारा जीता और इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति थोड़ी अच्छी हुई. लोकसभा की 80 सीटों में से 21 कांग्रेस के पास आईं और इसका श्रेय ज्यादातर राहुल गांधी को ही जाता है. राहुल इन दिनों कांग्रेस के महासचिव हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़