राजा को हटाने पर पीएम ने चुप्पी साधी
१३ नवम्बर २०१०प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुताबिक फिलहाल करुणानिधि की डीएमके पार्टी के साथ उनका गठबंधन कायम है.दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से लौटते समय प्रधानमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता से समर्थन की पेशकश पर फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना है. जयललिता ने कहा है कि अगर ए राजा को हटाने के बाद डीएमके समर्थन वापस लेती है तो उस स्थिति में वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के लिए आगे आएंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं इस तरह की बात सुन रहा हूं. इस बारे में फैसला तो कांग्रेस पार्टी को करना है. मुझे नहीं पता कि जयललिता ने क्या पेशकश की है. हमारा डीएमके पार्टी के साथ गठबंधन है और फिलहाल यह गठबंधन बना हुआ है."
जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि ए राजा के मुद्दे पर विपक्ष के दबाव के चलते वह क्या उन्हें हटाने पर विचार कर रहे हैं तो मनमोहन सिंह ने कहा, "संसद सत्र चल रहा है. मामला कोर्ट में है. इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा." 2जी स्पैक्ट्रम लाइसेंस वितरण मामले में कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (कैग) की रिपोर्ट भारतीय मीडिया में लीक हो गई है और उसके मुताबिक लाइसेंस वितरण में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है.
2जी स्पैक्ट्रम घोटाले में उठे राजनीतिक तूफान के बावजूद डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ए राजा के बचाव में सामने में आ गए हैं. राजा पहले ही कह चुके हैं उनके इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता और करुणानिधि भी कह रहे हैं कि राजा ने कुछ गलत नहीं किया है. "राजा कोई अपराधी नहीं हैं. हम दोषी नहीं हैं. उन्होंने उसी प्रक्रिया का पालन किया है जिसकी शुरुआत एनडीए सरकार में प्रमोद महाजन और अरुण शौरी ने की थी."
केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली भी ए राजा के बचाव में सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि कैग की रिपोर्ट से यह नहीं माना जा सकता कि लाइसेंस वितरण प्रक्रिया में उन पर अपराध साबित होता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: एमजी