येदियुरप्पा को लोकायुक्त का नोटिस
२८ नवम्बर २०१०येदियुरप्पा को नोटिस जारी करने के बाद लोकायुक्त हेगड़े ने कहा, "इस मामले में हमें पहली नजर में आरोप सही लगते हैं. इसलिए हमने मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है." चारों तरफ से फंसे येदियुरप्पा के खिलाफ अब लोकायुक्त के नोटिस से उनकी हालत और खराब हो सकती है.
भूमि घोटाले से जुड़े मामले में ही लोकायुक्त का बीजेपी से पुराना टकराव चल रहा है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया. हालांकि अब हेगड़े का कहना है कि उन्हें इस्तीफा वापस लेने के फैसले पर अफसोस होता है.
कर्नाटक में जेडीएस लगातार येदियुरप्पा को हटाने की मुहिम चला रही है और उसी ने 18 नवंबर को लोकायुक्त के पास इस मामले की शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है. हेगड़े ने इस बात से इनकार किया कि वे कुछ राजनीतिक पार्टियों से मिलीभगत कर चुके हैं और राजनीतिक विद्वेष में येदियुरप्पा के खिलाफ कदम उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ अब तक 14 शिकायतें आईं लेकिन आठ मामलों में मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किए बगैर ही उन्हें खारिज कर दिया गया. बाकी के छह मामलों में से सिर्फ एक में मुख्यमंत्री के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एस गौड़