1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो 2024 पर जर्मनी की नजर

५ सितम्बर २०१४

जर्मन और इंग्लिश फुटबॉल संघों के बीच एक समझौता हुआ है जिसके बाद 2024 की यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप जर्मनी में होगी. जर्मन फुटबॉल संघ ने वादा किया है कि वह 2020 के टूर्नामेंट के अहम मैच अपने यहां नहीं करवाएगा.

https://p.dw.com/p/1D7ea
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफबी) ने बताया कि उन्होंने इंग्लिश एसोसिएशन के साथ एक समझौता किया है जिससे 2024 की यूरोपीय चैंपियनशिप के जर्मनी में होने का रास्ता खुल जाएगा. डीएफबी के महासचिव हेल्मुट जांडरॉक ने पुष्टि की कि वह चैंपियनशिप की दावेदारी को लेकर बहुत आशावादी हैं. 2020 में इस टूर्नामेंट के मैच यूरोप के अलग अलग देशों में होंगे.

इंग्लैंड के फुटबॉल संघ के साथ जर्मनी की डील के मुताबिक 2020 में यूरो चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच इंग्लैंड में खेले जाएंगे. आयोजन स्थलों की आखिरी सूची हालांकि 19 सितंबर को घोषित की जाएगी.

पहले 2020 के अहम मैच तुर्की में करने का फैसला किया गया था. लेकिन उन्होंने अप्रैल 2020 के इस आयोजन से अपना नाम वापस ले लिया है. इसलिए ध्यान अब इंग्लैंड की ओर है. 2024 के लिए तुर्की एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी होगा. जांडरॉक ने स्पोर्ट्स बिल्ड अखबार को बताया, "हमने उनसे कहा है कि यूरो 2024 के लिए वह अपनी दावेदारी पेश नहीं करें और हमें समर्थन करें. इसके बदले में हम 2020 के फाइनल के लिए दावेदारी नहीं करेंगे और यूरो 2028 के इंग्लैंड का समर्थन करेंगे. यूरो 2020 के फाइनल मैचों की दावेदारी का आवेदन वापस ले लेना ही हमारे लिए एक विकल्प होगा बशर्ते यह सुनिश्चित हो सके कि यूरो 2024 हमें ही मिलेगा."

ओलंपिक और फुटबॉल

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थोमास बाख ने कहा कि ओलंपिक खेलों और यूरो चैंपियनशिप के बीच किसी तरह की टक्कर का अंदेशा उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा, "यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए जर्मनी के पास पहले से मूलभूत संरचना है, उनके पास यूरोप के सबसे अच्छे स्टेडियम हैं. इसलिए उन्हें करने के लिए नए सिरे से कुछ नहीं करना होगा."

इस सप्ताह बर्लिन और हैम्बर्ग ने 2024 या फिर 2028 के ओलंपिक खेलों के आयोजन की दावेदारी जर्मन ओलंपिक समिति को पेश की है. साल के आखिर में इस पर फैसला लिया जाएगा.

एएम/ओएसजे (एपी, डीपीए)