1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूपी की सरकार दलाल चला रहे हैं- राहुल गांधी

७ जुलाई २०११

यूपी की मुख्यमंत्री पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने नया हमला किया है. राहुल ने माया सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वहां की सरकार दलाल चला रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11qmv
तस्वीर: UNI

राहुल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता में एकजुटता की कमी है. अलीगढ़ की पदयात्रा के तीसरे दिन राहुल ने इस गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोग एकजुट नहीं हैं. उत्तर प्रदेश बंटा हुआ है और इसलिए दलाल यूपी को चला रहे हैं. आप इसे पसंद नहीं करेंगे. लेकिन यह सच्चाई है. आप लोग एकजुट नहीं हैं, इसलिए यहां यह सब हो रहा है. जब तक आप एक नहीं हो जाते तब तक आपकी समस्याओं का अंत नहीं होगा. जब तक आप यह नहीं समझते कि क्या हो रहा है तब तक गाड़ी पटरी पर नहीं आएगी."

राहुल की पदयात्रा

राहुल ने गुरुवार को सरोले गांव से सुबह 6.30 बजे पदयात्रा शुरू की और अलीगढ़ जाने वाले रास्ते पर करीब सात किलोमीटर की दूरी तय कर इस गांव में पहुंचे. अलीगढ़ में वह 9 जुलाई को किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. राहुल ने गांववालों को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिल्ली से सिर्फ यूपी के किसान और जनता की चिंता में आए हैं. राहुल के मुताबिक, "मैंने अपनी पदयात्रा की शुरुआत भट्टा-परसौल से की. जो मायावती सरकार द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई का गवाह बना, जिसमें कई लोग मारे गए." राहुल ने कहा. "मैं आपसे निजी तौर पर मिलना चाहता हूं और आपकी समस्याएं सुनना चाहता हूं. जो किसान जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. उनपर गोलियां बरसाईं जा रही हैं. मैं अब तक कई किसानों से मिला हूं और उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो विकास नहीं चाहता हो. सभी किसान राज्य की उन्नति और विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं."

BdT 27.11.07 Ernteeinbußen in Indien durch globale Erwärmung
तस्वीर: AP

मायावती पर जबरन जमीन लेने का आरोप

राहुल ने किसानों से कहा "उनकी जमीन खरी हैं. उनसे जमीन जबरदस्ती ली जा रही है बिना सही कीमत दिए." राहुल कहते हैं कि वह जाति विशेष को ध्यान नहीं देते हैं और वह किसानों के साथ खड़े हैं. वह उत्तर प्रदेश की सभी जनता की मदद करने की बात करते हैं. हरियाणा का उदाहरण देते हुए राहुल ने कहा कि वहां जमीन अधिग्रहण की योजना काफी अच्छी है. राहुल कहते हैं, "हरियाणा में किसान खुश हैं. वहां कोई समस्या नहीं है."

हरियाणा की तारीफ

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "किसी किसान ने नहीं कहा कि वह विकास प्रक्रिया के खिलाफ है, बल्कि वे इस विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सभी को इस विकास प्रक्रिया में शामिल करे. मैं जहां भी गया, किसान अपनी जमीन देने को तैयार हैं लेकिन अपने अधिकारों के बारे में पूछ रहे हैं." उन्होंने दोनों राज्यों की कृषि भूमि अधिग्रहण नीति की तुलना करते हुए कहा, "जहां उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन को जबरन ली गई, वही हरियाणा में किसानों को पर्याप्त मुआवजा, मदद और रोजगार दिया गया."

रिपोर्ट: पीटीआई/ आमिर अंसारी

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें