यूनिफॉर्म विवाद को शिन्हुआ ने ईशनिंदा कहा
१६ जुलाई २०१२अमेरिका में बेरोजगारी की दर आठ फीसदी से ऊपर चली गई है. ऐसे में लंदन ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की यूनिफॉर्म चीन से मंगवाने पर अमेरिका में बवाल मचा है. छह सांसदों ने तो यहां तक कह दिया है कि वे ऐसा कानून बनाने की सोच रहे है जिसमें अमेरिका को हर मौके के लिए यूनिफॉर्म अपने ही देश में बनवाना जरूरी हो जाएगा. उधर चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ से प्रसारित एक कमेंटरी में कहा गया है कि यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इस मामले में इस तरह का बवाल इतने वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के बयान से मच सकता है.
चीनी भाषा में प्रसारित कमेंटरी में कहा गया है, "ओलंपिक की भावना खेल को पूरी तरह राजनीति से अलग करने की है, लेकिन यह अमेरिकी राजनेता बहुत आगे निकल गए हैं और यूनिफॉर्म पर राजनीति की मुहर लगाने में जुटे हैं. यह छोटी मानसिकता, ओलंपिक की भावना के खिलाफ ईशनिंदा और लापरवाही है."
इसके साथ ही शिन्हुआ में यह भी कहा गया है कि इसमें कोई शक नहीं कि राष्ट्रपति का चुनावी साल होने के कारण यह बवाल उठा है क्योंकि पिछले कई सालों से अमेरिका की ओलंपिक यूनिफॉर्म विदेशों में ही तैयार होती रही है. शिन्हुआ के मुताबिक, "यह मामला लोगों को इतना परेशान इसलिए कर रहा है क्योंकि मेड इन चायना का मसला अमेरिकी चुनाव के सबसे संवेदनशील मसले आउटसोर्सिंग से जुड़ा हुआ है."
इस बीच अमेरिका में डेमोक्रैट पार्टी के नेता रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक निजी कंपनी बेन कैपिटल में रोमनी अमेरिकी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और काम को विदेशों से आउटसोर्स कराने के फैसले से जुड़े हुए थे. उधर रोमनी अपनी तरफ से लगातार इस बात की कसमें खा रहे हैं कि वे चीन के साथ कारोबार और मुद्रा के मामले पर सख्ती से पेश आएंगे.
अमेरिका की ओलंपिक कमेटी ने अपने फैसले के बचाव में कहा है कि राल्फ लॉरेन कॉर्प उनके लिए यूनिफॉर्म डिजायन करती है और उन्हें बनवाने का काम भी इसी कंपनी के जिम्मे है. शिन्हुआ का कहना है कि अमेरिका को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके लोगों को चीन में बनी सस्ती चीजों से कितना फायदा होता है. शिन्हुआ ने इस पूरे विवाद को "राजनीतिक ढोंग" से जुड़ा बताया है. चीन में इस तरह की कमेंटरी का आधिकारिक बयान का दर्जा तो नहीं है लेकिन इन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन सरकार की राय की तरह ही देखा जाता है.
एनआर/ एमजी (रॉयटर्स)