यमन की फिक्र के साथ जी8 बैठक शुरू
२६ मई २०११यूरोपीय संघ ईयू के प्रमुख हेरमान फैन रॉमपाय ने जी8 देशों के नेताओं से कहा कि ईयू 'यूरो को नाकाम होने नहीं देगा.' दोवील में जी8 देश यानी अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, रूस, जापान और कनाडा के नेता मिल रहे हैं. यूरोप में आर्थिक संकट के अलावा जी8 नेता जापान में सूनामी के बाद की स्थिति और यमन में सरकारी समर्थन से हो रही हिंसा पर रोक लगाने पर भी चर्चा करने वाले हैं.
ग्रीस से अपील
ग्रीस के मुद्दे को लेकर फैन रॉमपाय ने कहा कि अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर मदद नहीं मांगी जाएगी क्योंकि वे ग्रीस के लिए आर्थिक पैकेज पर सहमति के लिए एक नहीं हुए हैं. ईयू को विश्वास है कि ग्रीस जरूरी सुधारों को कार्यान्वित करेगा. ईयू अधिकारियों ने ग्रीस से कहा है कि वह जल्द सुधारों को शुरू करे ताकि आर्थिक पैकेज की दूसरी किश्त उसे दिया जा सके. पिछले साल ईयू और आईएमएफ की साझेदारी में ग्रीस को राहत पैकेज का एलान किया गया था.
यमन में राजनीतिक स्थिति भी जी8 नेताओं के लिए चिंता का विषय बन गई है. गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और फ्रांस की सरकार ने यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. बुधवार रात को सरकारी सैनिकों के साथ झड़पों में 25 से ज्यादा लोगों की जान जाने की खबर है.
आपातकालीन बैठक की संभावना
क्लिंटन ने पैरिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को हिंसा पर रोक लगानी चाहिए. यमन में गृह युद्ध की बढ़ती आशंका को देखते हुए जी8 नेता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक भी बुला सकते हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति मेद्वेदेव विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ में जल्द से जल्द रूस को शामिल करने की बात कर रहे हैं. ओबामा ने इस कोशिश को सराहते हुए कहा कि रूस का शामिल होना विश्व की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा.
बैठक की शुरुआत में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी भी मीडिया के ध्यान का केंद्र रहीं. कई दिनों से अटकलें लग रही थीं की कार्ला मां बनने वाली हैं. जी8 शिखर सम्मेलन में नेताओं की पत्नियों का स्वागत कर रहीं ब्रूनी की एक नजर के बाद मीडिया का यह शक भी पक्का हो गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः वी कुमार