1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मौलवी ने रखे राख में कुरान के पन्ने'

२ सितम्बर २०१२

पाकिस्तान की पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप झेल रही ईसाई लड़की के खिलाफ झूठे सबूत गढ़ने के संदेह में एक मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. ईसाई लड़की रिम्शा कुरान के पन्ने जलाने के आरोप में दो हफ्ते से पुलिस की गिरफ्त में है.

https://p.dw.com/p/162Ax
तस्वीर: DW

जिस इलाके में रिम्शा रहती है वहां की मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद खालिद चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खालिद चिश्ती ने ही सबसे पहले पुलिस को रिम्शा के खिलाफ सबूत सौंपे थे. मस्जिद के छोटे इमाम ने मजिस्ट्रेट को बताया है कि खालिद चिश्ती ने कुरान के कुछ जले हुए पन्ने प्लास्टिक की थैली में राख के साथ रख दिए ताकी रिम्शा के खिलाफ केस को मजूबत बनाया जा सके.

Pakistan Haus von Rimsha
तस्वीर: Getty Images

रविवार को मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मुनीर हसन जाफरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हाफिज मुहम्मद खालिद चिश्ती को गिरफ्तार किया गया है. छोटे इमाम जुबैर और दो दूसरे लोगों ने मजिस्ट्रेट को बताया कि खालिद चिश्ची ने सबूत के तौर पर जले हुए कागजों में कुरान के पन्ने इमाम ने रख दिए." रिम्शा पहले से ही मानसिक तौर पर कुछ बीमार है. उस पर जान बूझ कर कुरान के पन्नों को जलाने के आरोप हैं. पाकिस्तान में ऐसा करना ईशनिंदा कानून के खिलाफ है और इसके लिए उम्रकैद की सजा का तय की गई है.

Pakistan APMA Solidaritätsmarsch
तस्वीर: APMA

रिम्शा मामले में नया मोड़ आने के बावजूद उसे जमानत पर रिहाई मिलेगी या नहीं इसके लिए कम से कम सोमवार तक इंतजार करना होगा. शनिवार को कानूनी कागजात पर कुछ संदेह जताते हुए अदालत में जज ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी. इसी हफ्ते के शुरुआत में जारी की गई एक मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि रिम्शा की उम्र 14 साल है. इसके हिसाब से वह नाबालिग है. साथ ही यह भी रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मानसिक उम्र उसकी शारीरिक उम्र से कम है. अदालत इस रिपोर्ट को कितना महत्व देगी, यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि रिम्शा मानसिक अवसाद से पीड़ित है.

रिम्शा के मामले ने पश्चिमी देशों की सरकारों और मानवाधिकार की बात करने वालों का गुस्सा भड़का दिया है. लंबे समय से यह लोग चेतावनी देते रहे हैं कि ईशनिंदा कानून का दुरूपयोग निजी दुश्मनी निकालने के लिए किया जा रहा है. रिम्शा को फिलहाल कड़ी सुरक्षा वाली रावलपिंडी की जेल में रखा गया है. शुक्रवार को जज ने उसकी रिमांड दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दी.

पाकिस्तान में ईशनिंदा एक बेहद संवेदनशील मसला है. यहां की 18 करोड़ आबादी में 97 फीसदी मुस्लिम हैं. इस्लाम या पैगम्बर मुहम्मद के अपमान के आरोपों पर यहां अकसर बवाल मच जाता है.

एनआर/एमजी(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी