1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोबाइल चार्ज करिए जूतों से

२९ जून २०१०

खेतों में काम करते या घूमते हुए या फिर पहाड़ों या जेंगलों में ट्रेकिंग करते हुए आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो आपकी मदद के लिए ऐसे जूते आ गए हैं जो मोबाइल की बैटरी चार्ज कर देंगे.

https://p.dw.com/p/O5Oe
तस्वीर: dpa

इन जूतों को पहन कर 12 घंटे चलिए तो आपका मोबाइल एक घंटे के इस्तेमाल करने लायक चार्ज हो जाएगा. इन ख़ास जूतों को मोबाइल फोन बनाने वाली यूरोपीय कंपनी ऑरेंज ने बनाया है और नाम दिया है पावर बूट. पावर बूट में ऊर्जा पैदा करने वाली सोल लगी होती है. पावर बूट पहनने वालों के पैरों की गर्मी को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है जिसका इस्तेमाल बैटरी चार्ज करने में की जाती है. इन बूटों को बनाया है डेव पेन ने जो गॉटविंड नाम की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Saduh mit Handy in Indien
जहां चाहें फोन चार्ज कर लेंतस्वीर: picture-alliance/dpa

पेन ने बताया कि जूतों में ऊर्जा पैदा करने के लिए सीबेक प्रभाव का इस्तेमाल किया गया है. सीबेक प्रभाव के मुताबिक दो अलग धातुओं से बना सर्किट अगर दो अलग तापमान वाली सतहों को जोड़ता है तो उनके बीच इलेक्ट्रिक करेंट पैदा हो जाती है. इन जूतों के सोल में दो अलग अलग धातुओँ की सतह होती है. अगर इन सतहों को एक तरफ से ठंढक और दूसरे तरफ से गर्मी मिले तो इलेक्ट्रिक चार्ज पैदा होती है. इसका इस्तेमाल जूतों के हील में मौजूद बैटरी को चार्ज करने में किया जाता है. यही बैटरी आपके मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज करती है. इस सर्किट को सिरेमिक की दो सतहों के बीच रख दिया जाता है. जूतों को पहनने के बाद जब इसे ऊपर के सिरेमिक सतह से गर्मी और दूसरे तरफ से ठंढक मिलती है तो बिजली पैदा होती है.

खुले मैदान में होने वाले किसी संगीत समारोह या फिर ट्रेकिंग के दौरान अब मोबाइल की बैटरी चार्ज करने की जिम्मेदारी जूतों पर डालिए और मस्ती में झूमते रहिए. आपका फोन बंद नहीं होगा. गॉटविंड इस तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. जल्दी ही वो ऐसे कपड़े और दूसरे एसेसरीज में भी फोन चार्ज करने की सुविधा मुहैया कराएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन