मैर्केल ही नहीं, एएफडी को भी मिली बधाई
यूरोपीय राजनीति में बदलाव के संकेत देते जर्मन चुनाव के प्रारंभिक आधिकारिक नतीजों पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं हैं. किसी ने चांसलर अंगेला मैर्केल को बधाई दी है तो किसी ने एएफडी के उभार पर खुशी जतायी है.
फ्रांस का संदेश
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने चांसलर अंगेला मैर्केल को चौथे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. साथ ही दोनों देशों के बीच स्थापित "आवश्यक सहयोग" को जारी रखने का भरोसा जताया है.
स्पेन का टेलीग्राम
स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखोय ने सीडीयू और इसकी सहोदर पार्टी सीएसयू को चुनावों में 33 फीसदी वोट पाने पर टेलीग्राम भेज कर बधाई दी. रखोय ने कहा कि मैर्केल के एक बार फिर सत्ता में आने से "यूरोपियन इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट" को प्रोत्साहन मिलेगा.
सच्चा दोस्त
इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कुछ ऐसा ही बधाई संदेश चांसलर मैर्केल के नाम भेजा है. अपने बधाई संदेश में नेतन्याहू ने मैर्केल को इस्राएल का "सच्चा दोस्त" बताया है.
उग्र दक्षिणपंथ
बधाइयां केवल मैर्केल को ही नहीं बल्कि पहली बार संसद में पहुंचने वाली धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को भी मिल रहीं हैं. फ्रांस की उग्र दक्षिणपंथी नेता मारी ले पेन ने ट्वीट कर कहा है, "यह यूरोपीय देशों की जागृति का प्रतीक है."
दक्षिणपंथी धड़े खुश
इटली की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नॉर्थन लीग पार्टी के नेता मातियो सैल्विनी ने एएफडी के उभार का स्वागत किया है. उन्होंने कहा "दुनिया में बदलाव की इच्छा बढ़ रही है और अब यह हम पर निर्भर करता है."
यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया
चुनावी नतीजों पर ईयू की ओर से सबसे पहले प्रतिक्रिया दी, आर्थिक और वित्तीय मामलों के आयुक्त पियरे मॉस्कोवी ने. मॉस्कोवी ने ट्वीट कर कहा, "बुंडेसटाग में एएफडी का प्रवेश एक बड़ा झटका है जो समाज में फैले संदेह को स्पष्ट रूप से जाहिर करता है. लेकिन जर्मन लोकतंत्र मजबूत है."