मुंबई मेट्रो से अमिताभ बच्चन को परेशानी
१ सितम्बर २०१०अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा, ''मेट्रो रेल प्रतीक्षा से होते हुए गुजरेगी. इसलिए निजी जिंदगी को बाय बाय और यात्रियों को हेलो.'' अमिताभ बच्चन के इस बयान के बाद विवाद तेल की आग की तरह फैलना शुरू हो चुका है. प्रशंसकों से लेकर नेताओं ने बिग बी की कड़ी आलोचना शुरू कर दी है.
कांग्रेस, शिवसेना और एमएनएस ने अमिताभ की आलोचना की है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नसीम खान ने कहा, ''अमिताभ की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें अन्य लोगों के हितों का भी ख्याल करना चाहिए. एक आदमी की सुविधा के लिए लाखों यात्रियों को क्यों परेशान किया जाना चाहिए.''
खान ने कहा, ''बच्चन एक सेलिब्रेटी हैं. यह ठीक है कि उनकी एक छवि है. लेकिन क्या यह सही है कि वह अपनी निजता के चक्कर में पूरी योजना की आलोचना करने लगें. उनके बंगले पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. यह सिर्फ उस इलाके से जाने वाले एक रूट की तरह है. "
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हर कोई निजता पंसद करता है लेकिन इसके लिए लोगों की सुविधा को दरकिनार नहीं किया जा सकता.
वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कड़े लफ्जों में अमिताभ की खिंचाई की है. पार्टी का कहना है कि एक आदमी के चक्कर में विकास कार्य बिल्कुल नहीं रुकने चाहिए. एमएनएस ने कहा कि जब योजना को मंजूरी मिल रही थी तब तो अमिताभ ने आपत्ति नहीं जताई, अब वो ऐसा क्यों कर रहे हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: महेश झा